झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...उधमपुर एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग, पूर्व मंत्री एनोस एक्का की याचिका पर ED कोर्ट में सुनवाई, बांग्लादेश में 6.3 और मिजोरम में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप, हमारी सरकार नहीं बनती तो झारखंड को नोच-नोच कर समाप्त कर देती भाजपाः हेमंत सोरेन, संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह, शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद, fodder scam case: लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता 29 नवंबर से रखेंगे दलील, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले की सुनवाई. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Nov 26, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:08 PM IST

  • उधमपुर एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के मुरैना में उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन (udhampur express train) की चार बोगियों में भीषण आग लग गई. यह दुर्घटना मुरैना और धौलपुर के बीच हेतमपुर स्टेशन के पास पहले हुई है. आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. उधमपुर एक्सप्रेस उधमपुर से दुर्ग जा रही थी. वहीं जिले के सरायछोला थाना इलाके के हेतमपुर स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच चुके हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.

  • पूर्व मंत्री एनोस एक्का की याचिका पर ED कोर्ट में सुनवाई

पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने ईडी कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिस पर आज सुनवाई हुई. जिसमें उन्होंने बताया है कि हिनू स्थित आवास उनकी पत्नी के नाम से है.

  • बांग्लादेश में 6.3 और मिजोरम में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप

बांग्लादेश में म्यांमार-भारत सीमा पर 6.3 और मिजोरम में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप सुबह करीब 5.15 बजे चटगांव, बांग्लादेश (म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र) के 175 किमी पूर्व में आया.

  • हमारी सरकार नहीं बनती तो झारखंड को नोच-नोच कर समाप्त कर देती भाजपाः हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने JMM Milan Samaroh Garhwa में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया. गढ़वा के झामुमो मिलन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार नहीं बनती तो भाजपा झारखंड को नोच-नोच कर समाप्त कर देती.

  • संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह, शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day at Parliament) मनाया जाएगा. संविधान दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Constitution Day President Kovind) शुक्रवार पूर्वाह्न 11.00 बजे से होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • शराब के नशे में धुत युवक गर्लफ्रेंड को दिखा रहा था स्पीड, कार से चार को कुचला, एक की मौत

रांची में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Ranchi) हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया है. हादसें से एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 3 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • fodder scam case: लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता 29 नवंबर से रखेंगे दलील, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले की सुनवाई

fodder scam case में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता 29 नवंबर से सीबीआई कोर्ट में अपने मुवक्किल की ओर से दलील पेश करेंगे. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया गया है.

  • नक्सली बंदी के अंतिम दिन गुमला में नक्सलियों का तांडव, नवनिर्मित थाना भवन को बम से उड़ाया

गुमला के कुरुमगढ़ में नक्सलियों का तांडव दिखा. यहां विस्फोट कर नवनिर्मित थाना भवन को बम से उड़ा दिया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.

  • दिव्यांगों की पुकार, हमारी भी सुनो हेमंत सरकार, अफसर बोले- चिंता न करो आ रही सरकार आपके द्वार

कोरोना पर नियंत्रण के बीच जिंदगी की गाड़ी रफ्तार पकड़ने लगी है. आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगी है. भाग दौड़ शुरू हो गई है. लेकिन उनका क्या जिनके हाथ-पांव साथ नहीं देते, जिनका सहारा बैसाखी है. ईटीवी भारत की टीम ने जब दिव्यांगों की हालत को टटोलने की कोशिश की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. देखिए दिव्यांग पेंशन योजना (Divyang Pension Scheme in Jharkhand) की हकीकत.

  • प्रमोद मिश्रा या मिसिर बेसरा बन सकता है माओवादी ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो चीफ, कौन है जिसके नाम पर प्रशांत बोस ने लगाई थी मुहर

Maoist Pramod Mishra या मिसिर बेसरा को माओवादी ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो का सचिव बनाया जा सकता है. सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह के इनपुट मिल रहे हैं. Maoist Top Commander Prashant Bose की गिरफ्तार के बाद से यह पोस्ट खाली है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details