झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - South India Rain

झारखंड की 10 बड़ी खबर...राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोबारा बन सकता है कृषि कानून, शर्मा की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय !, झारखंड के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में बनता था वैक्सीन, अब करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी परिणाम शून्य, South India Rain: दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश से झारखंड से जाने वाली कई ट्रेन रद्द, यात्री परेशान, रांची डबल मर्डर: पूजा-विवेक के हत्यारोपी को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस, अंधेरे में मार रही तीर. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Nov 21, 2021, 2:58 PM IST

  • राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोबारा बन सकता है कृषि कानून

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आवश्यक पड़ने पर इस कानून को दोबारा लागू किया जा सकता है.

  • शर्मा की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय !

पूर्व आईएएस व भाजपा एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी थी. सूत्रों की मानें तो उस रिपोर्ट में करीब 40 से अधिक जिलों की जमीनी हकीकत को बिना किसी हेर फेर के पेश किया गया था, जिसके बारे में जान प्रधानमंत्री भी परेशान हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस पर गहन मंथन के बाद कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया गया.

  • झारखंड के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में बनता था वैक्सीन, अब करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी परिणाम शून्य

झारखंड की राजधानी रांची स्थित गवर्नमेंट वैक्सीन इंस्टीट्यूट( Government Vaccine Institute) में एंटी रेबीज वैक्सीन(Anti rabies vaccine) बनता था. लेकिन वर्ष 1993 से वैक्सीन बनने का काम बंद है. इसके बावजूद सरकार वेतन मद में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.

  • तीनों नए कृषि कानून को वापस लेना चुनावी स्टंट, यूपी-पंजाब चुनावों में बीजेपी को नहीं मिलेगा लाभ: बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने तीनों नए कृषि कानून (Three New Agricultural Laws) को वापस लेने को यूपी और पंजाब चुनाव (UP and Punjab Elections) के लिए स्टंट बताया है. हालांकि बन्ना गुप्ता ने ये भी कहा कि इसका फायदा अगले साल यूपी और पंजाब में होने वाले चुनावों में बीजेपी को नहीं मिलेगा.

  • South India Rain: दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश से झारखंड से जाने वाली कई ट्रेन रद्द, यात्री परेशान

दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश (South India Rain) से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शहर में भी कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. इसके अलावा कई जगह रेलवे ट्रैक पर भी पानी आ गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं जबकि कइयों के रूट में बदलाव किया है. रांची (Ranchi) और धनबाद (Dhanbad) से भी जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया. जिसके कारण जहां रांची में यात्री परेशान रहे वहीं धनबाद में कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया.

  • सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ ट्वीट की तस्वीर, लिखा- जिद है एक सूर्य उगाना है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पीएम मोदी उनके कंधे पर हाथ रख टहलते हुए दिख रहे हैं. ये तस्वीरें लखनऊ में चल रहे ​DGP/IGP सम्मेलन के दौरान की हैं.

  • युद्धपोत 'विशाखापट्टनम' भारतीय नौसेना में शामिल, रक्षा मंत्री ने चीन पर साधा निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई डॉकयार्ड में 'आईएनएस विशाखापत्तनम' (INS Visakhapatnam) को राष्ट्र को समर्पित किया. अब यह विध्वंसक युद्धपोत भारतीय नौसेना में सेवाएं देगा. इस अवसर राजनाथ सिंह ने चीन पर निशाना साधा.

  • बिहार के वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी

बिहार के वैशाली (bihar news) जिले के महनार थाना इलाके में सड़क किनारे से 9 जिंदा बम (Nine Bomb Recovered In Vaishali) बरामद किये गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

  • रांची डबल मर्डर: पूजा-विवेक के हत्यारोपी को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस, अंधेरे में मार रही तीर

रांची डबल मर्डर केस (Ranchi double murder) को रांची पुलिस (Ranchi Police) एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं सुलझा पाई है. पूजा कच्छप और विवेक तिग्गा को बेरहमी के साथ आखिर किसने मारा यह सवाल अब भी बना हुआ है.

  • Farm Laws Repeal: सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू

मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले पर सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Farmers Meeting at Singhu Border) चल रही है. इस बैठक में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details