झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...महिला ड्रग्स तस्कर सहित चार गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद, तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट, कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना, तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत, जेल गेट पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार ,जैकेट से मिले कारतूस और मैगजीन. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

ETV Bharat
झारखंड टॉप टेन

By

Published : Nov 19, 2021, 2:59 PM IST

  • महिला ड्रग्स तस्कर सहित चार गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद

नशे के तस्करों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. रांची पुलिस ने अब महिला ड्रग्स तस्कर सहित पांच को गिरफ्तार किया है. इससे पहले दिल्ली के एक मॉडल ज्योति को रांची पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्करों के पास पुलिस ने 30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था.

  • तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून (Three Agriculture Laws) वापस लेने का ऐलान किया है. इन कानूनों का काफी लंबे समय से विरोध हो रहा था. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इस कानून के खिलाफ थी. इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर झारखंड के नेताओं (Leaders of Jharkhand) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

  • कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों की बाढ़ सी आ गई है. इसी कड़ी में झारखंड के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के नेताओं ने क्या कहा है, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

  • जमशेदपुर में टाटा के खिलाफ 'सरकार' ने खोला मोर्चा, बंगाल की तरह कहीं झारखंड को भी 'टाटा' ना कह दे कंपनी

झारखंड में टाटा के खिलाफ प्रदेश सरकार के नुमाइंदों ने ही मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश सरकार में हिस्सेदार झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता क्यों टाटा के खिलाफ धरना दे रहे हैं ? क्यों कहा जा रहा है कि टाटा बंगाल की तरह कहीं झारखंड भी ना छोड़ दे ? जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

  • 3 Farm Laws : पीएम मोदी के फैसले पर जाने किसने क्या कहा

पीएम मोदी के इस ऐलान का किसान संगठनों और राजनेताओं ने स्वागत किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है. सभी किसानों को इसका स्वागत करना चाहिए, अब उन्हें अपने धरने समाप्त कर देने चाहिए.

  • तीनों कृषि कानून वापस होने का बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत, झारखंड में कानून व्यवस्था को बताया फेल

पाकुड़ में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को दो साल पूरे होने वाले हैं लेकिन फिर भी उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने सूबे के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. पीएम मोदी के तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया.

  • बाइक से भारत भ्रमण पर निकले दुमका के राघव शर्मा, एकता और भाईचारा का देंगे संदेश

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर दुमका के राघव शर्मा बाइक से पूरे देश की यात्रा पर निकले हैं. सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर उनको रवाना किया और यात्रा के लिए शुभकामना दी.

  • तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत

केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बावजूद किसान आंदोलन चलता रहेगा. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के जारी रहने की घोषणा की है.

  • बेटा नहीं होने पर पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक, शिकायत की जांच में जुटी पुलिस

दुमका के शिवतल्ला गांव से तीन तलाक का मामला सामने आया है. गांव में रहने वाली महिला हसीना बीवी ने अपने पति पर डेढ़ लाख रुपये और बेटा नहीं होने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

  • जेल गेट पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार ,जैकेट से मिले कारतूस और मैगजीन

रांची में पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार हो गया है. जेल गेट के पास जैकेट की तलाशी के दौरान कारतूस की बरामदगी के बाद मंत्री के भतीजे निरंतर एक्का को गिरफ्तार किया गया. जेल में बंद एनोस एक्सा को जैकेट पहुंचाने के लिए निरंतर एक्का जेल पहुंचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details