झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले नड्डा- अब भी उसका उत्कर्ष आना बाकी, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM नरेंद्र मोदी, छठे नंबर पर जो बाइडेन: एजेंसी, पाकिस्तानी मरीन ने भारतीय नाव पर की फायरिंग, एक की मौत, 8 नवंबर से लोक आस्था का पर्व छठ की शुरुआत, पूरे विधि-विधान से तैयारियों में जुटीं छठ व्रती, चलती हाइवा में लगी आग, ड्राइवर-खलासी ने कूदकर बचाई जान. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Nov 7, 2021, 4:58 PM IST

  • बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले नड्डा- अब भी उसका उत्कर्ष आना बाकी

बता दें कि बैठक स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जहां प्रदर्शनी लगाई गई है, वहीं, कुछ देर में कोविड-प्रबंधन, रिकार्ड टीकाकरण और वैश्विक मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें सम्मानित करने की भी योजना है.धर्मेंद्र प्रधान बोले-

  • विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM नरेंद्र मोदी, छठे नंबर पर जो बाइडेन: एजेंसी

पीएम मोदी को ग्लोबल लीडर ट्रैकर में सबसे ज्यादा 70 फीसद रेटिंग मिली है. सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर (66%) और तीसरे नंबर पर इटली के पीएम मारियो द्रागी (58%) हैं.

  • पाकिस्तानी मरीन ने भारतीय नाव पर की फायरिंग, एक की मौत

पाकिस्तानी नौसेना ने एक भारतीय नाव पर फायरिंग कर दी है. इस घटना में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई है.

  • हजारीबाग को अशांत करने की थी कोशिश, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

हजारीबाग में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. लेकिन वक्त रहते ही प्रशासन के लोगों ने वहां पहुंचकर हालात को संभाल लिया.

  • जेपीएससी और पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी पर रारः राज्यसभा सांसद धीरज साहू बीजेपी पर हुए हमलावर

जेपीएससी और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी को लेकर झारखंड में लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है. इस बार राज्यसभा सांसद धीरज साहू बीजेपी पर हमलावर हुए हैं.

  • 8 नवंबर से लोक आस्था का पर्व छठ की शुरुआत, पूरे विधि-विधान से तैयारियों में जुटीं छठ व्रती

झारखंड-बिहार समेत अन्य राज्यों में छठ पर्व (Chhath Festival) की तैयारी चल रही है. सोमवार से नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगी. छठ पर्व में इस्तेमाल होने वाले गेहूं, चावल और चना दाल चुनने-फटकारने और उसको धोने- सुखाने में छठ व्रती महिलाएं लगी हुई हैं. इसके साथ ही भोग लगाने वाले बर्तन की साफ-सफाई भी की जा रही है. छठ व्रत को लेकर बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

  • हेमंत सरकार एक विशेष समुदाय को पहुंचा रही लाभ, बहरुपिया हैं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख: रणधीर सिंह

भाजपा विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर एक वर्ग विशेष समुदाय को भी फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. साथ ही वर्तमान सरकार की सभी योजनाओं को फ्लॉप बताया है.

  • आईआरसीटीसी की 'रामायण यात्रा' आज से शुरू

आईआरसीटीसी ने घरेलू पर्यटन को फिर से शुरू करने की दिशा में श्री रामायण यात्रा श्रृंखलाओं की योजना बनाई है. दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन बाजार के मद्देनजर आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन करेगा.

  • चलती हाइवा में लगी आग, ड्राइवर-खलासी ने कूदकर बचाई जान

धनबाद में चलती हाइवा में आग लग गयी. मौका रहते ड्राइवर और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी. दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

  • राजधानी रांची में सर्दी ने दी दस्तक, डॉक्टरों ने दी सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह

राजधानी रांची में सर्दी ने दस्तक दे दी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद जहां लोग कनकनी महसूस कर रहे हैं वहीं डॉक्टरों ने इस मौसम से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details