झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...सहायक पुलिसकर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया, 37 दिनों बाद ली सुध, धन त्रयोदशी पर्व-2021: धन-प्राप्ति अनुष्ठानों के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है दीपावली, जानिए, धनतेरस पर किस मुहूर्त में क्या खरीदें और पूजा का शुभ समय, भैया दूज की पौराणिक मान्यता, जानें पर्व का मुहूर्त, पुराने फॉर्म में लालू, डंडा दिखाकर बोले- दोनों सीटों पर RJD की जीत तय, पटाखे से दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Nov 2, 2021, 2:59 PM IST

  • सहायक पुलिसकर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया, 37 दिनों बाद ली सुध

सहायक पुलिसकर्मियों के रूख को देखते हुए उनके एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया गया है. पिछले 37 दिनों से सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन जारी है.

  • धन त्रयोदशी पर्व-2021: धन-प्राप्ति अनुष्ठानों के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है दीपावली

श्री लोकमंगल ज्योतिष अनुसंधान संस्थान के निदेशक औऱ ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज ने बताया कि प्रकाश और उल्लास का महापर्व दीपावली हमारे जीवन में उल्लास एवं प्रसन्नता तथा सुख, शान्ति समृद्धि को प्रदान करता है.

  • जानिए, धनतेरस पर किस मुहूर्त में क्या खरीदें और पूजा का शुभ समय

धनतेरस में नई चीजों को खरीदने की परंपरा रही है. अगर धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Muhurat) में खरीदारी की जाए तो उसका शुभ फल मिलता है. जानिए धनतेरस पर किस शुभ मुहूर्त में क्या खरीदें और पूजा का शुभ समय क्या है.

  • भैया दूज की पौराणिक मान्यता, जानें पर्व का मुहूर्त

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को देश भर में भाईदूज (Bhaiya Dooj )मनाई जाती है. इस साल 6 नवंबर 2021 को यह त्योहार मनाया जाएगा.

  • पुराने फॉर्म में लालू, डंडा दिखाकर बोले- दोनों सीटों पर RJD की जीत तय

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी और जगदानंद सिंह को पार्टी ने दोनों सीटों पर भेजा हुआ है.

  • पटाखे से दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

गढ़वा के टंडवा मेन रोड में एक टायर दुकान में भयानक आग लग गई. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

  • हवा में घुलते जहर से टूट रही सांसों की डोर, प्रशासन अनजान या फिर जानबूझ कर मौन?

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में जलवायू परिवर्तन और प्रदूषण पर दुनिया को LIFE का मंत्र दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अपने ही देश में नियम और कानून को ताक पर रख पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं.

  • DyCM अजित पवार की 1000 करोड़ की संपत्ति सीज

इनकम टैक्स विभाग ने अजित पवार से जुड़ीं 5 संपत्तियों को सीज करने का आदेश जारी कर दिया है. ये संपत्तियां एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं.

  • लोन धोखाधड़ी मामला : जेल भेजे गए SBI के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी

पुलिस के मुताबिक होटल ग्रुप ने 2008 में एसबीआई से कंस्ट्रक्शन के लिए 24 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. उस समय समूह का एक और होटल सुचारू रूप से चल रहा था.

  • दीपावली की खुशियों में ना पड़े खलल, अग्निशमन विभाग है अलर्ट मोड पर

सबकी दीपावली खुशियों भरी हो, इस दौरान कोई हादसा ना हो, इसे लेकर अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. राज्य के सभी फायर स्टेशनों को 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details