झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...गांधी मैदान धमाका केस: चार दोषियों को फांसी, दो को आजीवन कारावास, दीपावली से पहले फूटा महंगाई बम, कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में ₹266 की बढ़त, कुमारधुबी भाग्यलखी खदान में अपराधियों का गैंग, बाहर पुलिस कर रही कैंप, बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, 25 घायल, धनबाद में अपराधियों ने एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

ETv Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Nov 1, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:08 PM IST

  • गांधी मैदान धमाका केस: चार दोषियों को फांसी, दो को आजीवन कारावास

27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में बम धमाका (Gandhi Maidan Bomb Blast Case) मामले में एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने सजा का ऐलान कर दिया है. नौ दोषियों में से चार को मौत की सजा मिली है. दो दोषियों को उम्रकैद, दो दोषियों को 10-10 साल की जेल मिली है. जिस वक्त धमाका हुआ था, उस समय नरेंद्र मोदी (तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे) रैली को संबोधित कर रहे थे.

  • दीपावली से पहले फूटा महंगाई बम, कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में ₹266 की बढ़त

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कॉमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में 19.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2073.5 रुपये, मुंबई में 1950 रुपये और लखनऊ में 2093 रुपये हो गई है.

  • कुमारधुबी भाग्यलखी खदान में अपराधियों का गैंग, बाहर पुलिस कर रही कैंप

निरसा में ईसीएल मुगमा एरिया के कुमारधुबी भाग्यलखी इंक्लाइंड खदान में रविवार की देर रात लगभग 12 बजे केबल लूटने के लिए 22 अपराधियों ने धावा बोल दिया. बदमाश कोलियरी के भीतर घुस गए और बाद में पहुंचे सुरक्षाकर्मियों पर बमबाजी शुरू कर दी.

  • आज से बदल रहे हैं कई नियम, पढ़ें खबर

दीपावली के त्योहार से पहले आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका लगने जा रहा है. बता दें, आज से कई नियम बदलने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. इन नियमों के बदलने का असर आपके बजट पर भी पड़ेगा. देखें आप पर होने वाले ये बदलाव कितने भारी पड़ने वाले हैं.

  • बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, 25 घायल

लातेहार में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में ट्रक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि बस में सवार 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • धनबाद में अपराधियों ने एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस

कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को बिरसा मुंडा पार्क के पास कुर्मीडीह में एयरटेल के लोहारबरवा डिस्ट्रीब्यूटर बिहारी प्रसाद पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की. घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.

  • अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोप पर फडणवीस का पलटवार- दीपावली बाद फोडू़ंगा बम

उन्होंने कहा कि जयदीप राणा के देवेन्द्र फडणवीस से संबंध है. जयदीप ने फडणवीस की पत्नी के गाने फाइनेंस किए. ड्रग ट्रैफिकिंग में जयदीप राणा की गिरफ्तारी हुई थी. उन्होंने कहा कि एक गाने में जयदीप राणा, देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी तीनों शामिल हैं.

  • चतरा में 25 लाख का अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा में पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 25 लाख रुपये का अफीम बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर कार की डिक्की में गुप्त तहखाना बनाकर मादक पदार्थ रखते थे और हरियाणा, पंजाब में जाकर बेचते थे.

  • बीमार लोगों की जान पर आफत, हड़ताल पर गए MMCH के डॉक्टर

एमएमसीएच के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इलाज के लिए मरीज भटक रहे हैं. पिछले एक पखवाड़े से हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा ठप थी, सोमवार से इमरजेंसी सेवा भी ठप हो गई है. MMCH के डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है.हड़ताल पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पलामू के डॉक्टर

  • IND vs NZ: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे विराट, बोले- नहीं दिखा पाए साहस

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा, यह बहुत अजीब है. मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए.

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details