झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा बना चैंपियन, दूसरे नंबर पर रहा झारखंड, धनबाद जज मौत मामला: CBI को फिर फटकार, प्रगति रिपोर्ट पर हाई कोर्ट नाराज, कहा- 302 से 304 की तरफ जा रहा है मामला, 4th झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, पहले दिन 30 फिल्मों की स्क्रीनिंग, नक्सलियों ने बच्चों के भविष्य के लिए बनवाया स्कूल, जानिए अभी क्यों लटका है ताला. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 29, 2021, 4:59 PM IST

  • 11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा बना चैंपियन, दूसरे नंबर पर रहा झारखंड

11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया. झारखंड को 2-3 से मात देकर हरियाणा चैंपियन बना गया.

  • धनबाद जज मौत मामला: CBI को फिर फटकार, प्रगति रिपोर्ट पर हाई कोर्ट नाराज, कहा- 302 से 304 की तरफ जा रहा है मामला

धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले में आज हाई कोर्ट में सीबीआई की ओर से प्रगति रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट से नाराज हाई कोर्ट ने सीबीआई पर कड़ी टिप्पणी की है.

  • 4th झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, पहले दिन 30 फिल्मों की स्क्रीनिंग

रांची में चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत हो गई. तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 31 अक्टूबर को होगा.

  • रांची में एम्स निर्माण का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया स्वागत, कहा- राजनीतिक द्वेष भूल साथ मिलकर करेंगे काम

रांची में एम्स बनाने के लिए झारखंड सरकार से जमीन और राय मांगी गई है. इस मामले पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि अगर रांची में एम्स का निर्माण होता है तो वह इसका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र राजनीति के नहीं होता है वह केंद्र के साथ राजनीतिक द्वेष को भूलकर एक साथ काम करेंगे.

  • JAP-2 ग्राउंड में पासिंग परेड, झारखंड पुलिस को मिले 482 रेडियो ऑपरेटर्स

झारखंड को आज 482 रेडियो ऑपरेटर और 6 डीएसपी मिले हैं. टाटीसिल्वे स्थित जैप टू में आज पासिंग आउट परेड हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

  • नक्सलियों ने बच्चों के भविष्य के लिए बनवाया स्कूल, जानिए अभी क्यों लटका है ताला

पलामू के सरजा और मटलौंग में नक्सलियों ने 75 से अधिक गांव के लोगों के सहयोग से स्कूल की स्थापना की है. लंबी लड़ाई लड़ने के बाद स्कूलों को मान्यता भी मिली. लेकिन नक्सलियों के सहयोग का दंश आज भी लोगों को झेलना पड़ रहा है. कई बच्चों ने इस स्कूल में पढ़ाई की है. लेकिन कोरोना काल से इन स्कूलों में ताला लटका हुआ है. जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है.

  • राजधानी में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी हिरासत में कई रसूखदार, पांच लाख नगद और लग्जरी गाड़ियां बरामद

दीपावली से पहले रांची पुलिस ने राजधानी में जुए के अड्डे पर रेड कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें से कुछ बेहद रसूखदार परिवार के हैं.

  • RBI Governor शक्तिकांत दास को मिला दूसरा कार्यकाल, सरकार ने दी मंजूरी

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को तीन साल का और एक्सटेंशन दिया है.

  • पेट्रोल पर ले रहे टैक्स को कम करे हेमंत सरकार: भाजपा

राज्य सरकार पर भाजपा लगातार हमला बोल रही है. इस बार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने के लिए राज्य सरकार को टैक्स कम करने की वकालत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की है.

  • PM मोदी इटली पहुंचे, G20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम में आयोजित होने वाले 16वें G20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए इटली पहुंच गए हैं. पीएम मोदी G20 नेताओं के साथ महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details