झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पटना गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट

झारखंड की बड़ी खबरें...गांधी मैदान बम ब्लास्ट: NIA कोर्ट में नौ आरोपी दोषी करार, पटना गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट: रांची के सीठियो बस्ती में रची गई थी साजिश, जानिए कैसे जुड़े तार, एक बार फिर एक्टिव हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर निशाना, सब्जी विक्रेताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी सौगात, महापौर बोलीं- काम पूरा किए बिना नहीं लेंगे हैंड ओवर. ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़िये के Top@5PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 27, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 5:06 PM IST

  • गांधी मैदान बम ब्लास्ट: NIA कोर्ट में नौ आरोपी दोषी करार

गांधी मैदान बम धमाका मामले में एनआईए कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है. एनआईए कोर्ट में आठ साल बाद सभी दस आरोपियों के मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए नौ आरोपियों को दोषी करार दिया है.

  • पटना गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट: रांची के सीठियो बस्ती में रची गई थी साजिश, जानिए कैसे जुड़े तार

आठ साल पहले पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल ब्लास्ट की साजिश रांची के सीठियो बस्ती में ही रची गई थी. रांची के सीठियो और हिंदपीढ़ी से पुलिस को कई की सबूत भी मिले थे.

  • एक बार फिर एक्टिव हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर निशाना

यूपी के मैदान में लालू ने बीजेपी से दो-दो हाथ करने की ठान ली है. बिहार उपचुनाव से पहले ही वे दिल्ली में राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गए थे. यूपी के कुछ दिग्गजों से उन्होंने मुलाकात भी की थी. बिहार में होने वाले उपचुनाव के बाद आगे की राह भी उन्होंने तय कर ली है. पढ़ें रिपोर्ट...

  • सब्जी विक्रेताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी सौगात, महापौर बोलीं- काम पूरा किए बिना नहीं लेंगे हैंड ओवर

राजधानी रांची के रातू रोड स्थित नागा बाबा खटाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सब्जी मार्केट का उद्घाटन किया. साथ ही सीएम ने हरमू स्थित पटेल पार्क का भी उद्घाटन किया. सब्जी मार्केट में सब्जी और फल दुकानों के लिए 193 दुकानें बनाई गई हैं. फल दुकानदारों के लिए 45 दुकाने हैं.

  • एक पेंटर ऐसा भी...बड़े-बड़े चित्रकारों को टक्कर दे सकती है टिंकू की पेंटिंग, महज 17 साल की उम्र में जीत लिए 50 से ज्यादा मेडल

हजारीबाग का रहने वाला 17 साल का युवा टिंकू की पेंटिंग बड़े-बड़े चित्रकारों की पेंटिंग को टक्कर दे सकती है. टिंकू की पेंटिंग देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. महज 17 साल की उम्र में उसने 50 से ज्यादा मेडल अपने नाम कर लिया है. टिंकू के लिए पेंटिंग जुनून है. टिंकू पेंटिंग में ही करियर बनाना चाहता है लेकिन आर्थिक तंगी आड़े आ रही है.

  • पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने भरी हुंकार, बाबूलाल मरांडी ने कहा- राज्य को लूट रही जेएमएम की सरकार

पंचायत चुनाव भले ही दलगत आधार पर न हो लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी भी पंचायत चुनाव को लेकर रेस हो गई है.

  • बुजुर्गों से आंखों की रोशनी छीनने वाले डॉक्टर पर गुस्सा हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- भेजो जेल

साहिबगंज में 12 बुजुर्गों से आंखों की रोशनी छीनने वाले अस्पताल और डॉक्टर पर कार्रवाई होगी. सीएम ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं.

  • विभीषण से महाराज तक डालेंगे हथियार, संगठन छोड़ चुके हैं ये माओवादी

झारखंड के सबसे बड़े नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़े कई माओवादी हथियार छोड़ने (Maoists surrender in jharkhand ) की तैयारी में है. विभीषण से महाराज तक पुलिस के संपर्क में हैं. इसके लिए ये माओवादी पहले ही संगठन छोड़ चुके हैं.

  • पाकुड़ के इस गांव में दम तोड़ती सरकार के दावे, आजादी के सालों बाद भी पगडंडियों के सहारे ग्रामीण

पाकुड़ के कदमटोला गांव (Kadamtola Village) में आजादी के वार्षों बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं सका है. ग्रामीण पगडंडियों और बांस के बनाए पुल पर जान जोखिम में डालकर आना-जाना करते हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने कई बार सरकारी बाबूओं से सड़क निर्माण कराने की अपील की. लेकिन अब तक किसी ने भी इनकी नहीं सुनी.

  • आरयू कर्मचारी संघ करेगा पेन डाउन स्ट्राइक, कर्मचारी अधिकारियों के सामने करेंगे प्रदर्शन

रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने गुरुवार से दोपहर के बाद पेन डाउन स्ट्राइक करने का ऐलान किया है. कर्मचारी सातवें वेतनमान की विसंगतियां दूर करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 27, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details