झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... शिकंजे में शातिर 'हसीना', महिला अपराधी के पास से गहने और नकद बरामद, VIDEO: हजारीबाग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कोलकाता और आसनसोल से बुलाई जाती थी लड़कियां, रांची में तीसरी लहर की दस्तक! एक साथ मिले 55 संक्रमित मरीज, रांची एयरपोर्ट पर टाइम से नहीं मिली कैब तो महिला ने किया हंगामा, टर्मिनल का तोड़ा शीशा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आरोप, ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

jharkhand top news
jharkhand top news

By

Published : Oct 23, 2021, 9:00 PM IST

  • शिकंजे में शातिर 'हसीना', महिला अपराधी के पास से गहने और नकद बरामद

रांची में महिलाओं के गहने और पर्स चुराने वाली महिला अपराधी गिरफ्तार की गयी है. इसके पास से चोरी के गहने और नकद बरामद किए गए हैं.

  • VIDEO: हजारीबाग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कोलकाता और आसनसोल से बुलाई जाती थी लड़कियां

हजारीबाग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हजारीबाग पुलिस ने किया है. पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है. कहा जा रहा है कि यहां पर कोलकाता और आसनसोल से लड़कियों को बहला फुसलाकर बुलाया जाता था और उनसे धंधा कराया जाता था.

  • रांची में तीसरी लहर की दस्तक! एक साथ मिले 55 संक्रमित मरीज

एक बार फिर रांची में कोरोना का रफ्तार देखा जा रहा है. शनिवार को हटिया स्टेशन पर एक साथ 55 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी पैसेंजर तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से रांची आए थे.

  • करीब 2 महीने बाद रिम्स आएगा कोरोना का एक मरीज, कोविड वार्ड में तैयारी पूरी

झारखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक जरूर लगा है. लेकिन संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. शनिवार शाम को लगभग दो महीने बाद कोरोना का एक मरीज रिम्स में भर्ती कराया जाएगा.

  • हेमंत सरकार गिराने की साजिश मामले के आरोपियों को एसीबी कोर्ट से मिली जमानत

हेमंत सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को एसीबी कोर्ट ने जमानत दे दी है. इनकी गिरफ्तारी के तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं की जा सकी, जिसकी वजह से आरोपियों को जमानत दे दी गई.

  • रांची एयरपोर्ट पर टाइम से नहीं मिली कैब तो महिला ने किया हंगामा, टर्मिनल का तोड़ा शीशा

रांची एयरपोर्ट पर एक महिला ने उस वक्त हंगामा किया जब उसे कैब नहीं मिला. महिला के हंगामा करते ही सीआईएसएफ और जिला पुलिस की टीम पहुंची और आक्रोशित एक महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

  • भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, जनजातीय समुदाय को मिलेगा योजनाओं का लाभ- केंद्रीय मंत्री

झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा एसटी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसकी शुरुआत की. इस बैठक में देशभर के जनजातीय समुदाय के नेताओं के अलावा प्रदेश के कई आला नेता हिस्सा ले रहे हैं.

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आरोप, केन्द्र के पैसे का खर्च करने में राज्य सरकार है संवेदनहीन

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासियों के हित में काम नहीं हो रहा है, केंद्र से जो फंड मिल रहा है राज्य सरकार उसे खर्च नहीं कर रही है.

  • फर्जी आर्म्स लाइसेंस का नॉर्थ-ईस्ट कनेक्शन! नकेल कसने की तैयारी में पुलिस, पासपोर्ट की जांच भी शुरू

गैंगस्टर अमन साव के गुर्गे ने नॉर्थ-ईस्ट के पते पर फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाया था. इसको लेकर झारखंड पुलिस नकेल कसने की तैयारी में है. इस मामले में अब पासपोर्ट की जांच भी शुरू हो गयी है.

  • ग्रामीण महिलाओं ने शुरू की जरबेरा की खेती, शादी और त्यौहार में फूलों की मांग बढ़ने से बढ़ा हौसला

चुनावी सभा हो या मांगलिक समारोह या फिर मातम सभी में फूल की जरूरत होती है. पिछले कुछ सालों से फूलों की बढ़ रही मांग को देखते हुए हजारीबाग की ग्रामीण महिलाओं ने जरबेरा की खेती शुरू कर दी. कुछ ही दिनों में इनकी खेती रंग लाने लगी और अब ये महिलाएं आत्मनिर्भर हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details