झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में अलर्ट

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...झारखंड में हाथियों का आतंक जारी, महिला के हाथ को शरीर से कर दिया अलग, रावण दहन रोकने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया हमला, प्रदूषण में भारत दुनिया के चौथे स्थान पर, बच्चों पर मंडरा रहा खतरा, बंद को लेकर झारखंड में अलर्ट, नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी, झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, पहले डोज के बाद दूसरे डोज का 12.48 लाख लोग कर रहे हैं इंतजार. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 17, 2021, 2:59 PM IST

  • झारखंड में हाथियों का आतंक जारी, महिला के हाथ को शरीर से कर दिया अलग

धनबाद के मनियाडीह में हाथी उत्पात मचाया. हाथी ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया और उसके हाथ को शरीर से अलग कर दिया. महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

  • रावण दहन रोकने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया हमला

रामगढ़ में रावण दहन रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

  • प्रदूषण में भारत दुनिया के चौथे स्थान पर, बच्चों पर मंडरा रहा खतरा

प्रदूषण में हमारा देश दुनिया में चौथे स्थान पर है. इसकी वजह से देश को हर साल 28-30 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है. फेफड़े प्रदूषण की वजह से सिकुड़ गए हैं. प्रदूषण की वजह से समय से पूर्व पैदा होने और वजन कम होने की समस्या तो होती ही है, पैदा होने के बाद भी प्रदूषण से प्रभावित बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में काफी दिक्कतें होती हैं. अस्थमा का ट्रिगर होता है. बच्चों में एलर्जी के अलावा कैंसर जैसी भी समस्या आने लगती है.

  • पुलिसकर्मियों पर 55 लाख रुपये के जेवरात गबन का आरोप, जांच के आदेश

सिमडेगा में बांसजोर थाने के प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों पर 55 लाख रुपये के जेवरात के गबन का आरोप लगा है. रायपुर पुलिस के आरोप के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं.

  • बंद को लेकर झारखंड में अलर्ट, नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी

लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में भाकपा माओवादियों के बंद को देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सावधानी बरती जा रही है.

  • रांची में पेट्रोल की कीमत ने लगाया शतक, डीजल भी सेंचुरी लगाने को बेकरार

झारखंड के गढ़वा और पलामू में पहले से पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अब रांची में भी पेट्रोल की कीमत 100.20 रुपये हो गया है. इससे आमलोग काफी परेशान हैं.

  • झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, पहले डोज के बाद दूसरे डोज का 12.48 लाख लोग कर रहे हैं इंतजार

झारखंड में वैक्सीनेशन की गति पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. राज्य में 12 लाख से ज्यादा लोग पहले डोज के वैक्सीनेशन के बाद दूसरे डोज का इंतजार कर रहे हैं. सूबे में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने प्रतिदिन 3 लाख लोगों वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

  • आकांक्षा कोचिंग सेंटर को ISO की मान्यता दिलाएगी झारखंड सरकार, छात्रों को होगा फायदा

झारखंड सरकार आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर को ISO की मान्यता दिलाने की कोशिश में है. राष्ट्रीय स्तर पर इस कोचिंग सेंटर को पहचान मिलने से यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा.

  • सीएम की भतीजियों के दुर्गा सोरेन सेना गठन पर बीजेपी ने ली चुटकी, सीपी सिंह ने कहा- सीता सोरेन को बेटियां दिलाएंगी हक

सीएम हेमंत सोरेन की भतीजियां जयश्री और राजश्री ने दुर्गा सोरेन सेना गठन किया है, इसे लेकर झारखंड में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने इस पर चुटकी ली है और कहा है कि अब सीता सोरेन को उनकी बेटियां हक दिलाएंगी.

  • टी-20 वर्ल्ड कप आज से, जानें पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2021 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन रोमांच बरकरार रहेगा. क्योंकि यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज यानि 17 अक्टूबर से होने जा रही है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 10 व 11 नवंबर को तथा खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा भारत व पाकिस्तान के बीच मैच 24 अक्टूबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details