झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने की खुदकुशी, गुस्साए घरवाले कर रहे ओपी के बाहर प्रदर्शन, सावरकर के पोते रंजीत बोले- मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, कुछ देर के लिए सुरक्षाकर्मियों की थमी सांसे, लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 13, 2021, 7:00 PM IST

  • आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने की खुदकुशी, गुस्साए घरवाले कर रहे ओपी के बाहर प्रदर्शन

कोयलांचल के निरसा इलाके के गलफरबाड़ी ओपी में एक आवेदनकर्ता के आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर आवेदनकर्ता ने आत्महत्या कर ली.

  • सावरकर के पोते रंजीत बोले- मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं

वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं. भारत जैसे देश का एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता है, हजारों ऐसे हैं जिन्हें भुला दिया गया है.

  • बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, कुछ देर के लिए सुरक्षाकर्मियों की थमी सांसे

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद डॉग स्क्वायड टीम को अलर्ट कर दिया गया. यात्रियों को भी एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर ही थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. लेकिन कुछ देर के बाद लावारिस बैग का मालिक बैग के पास पहुंचा गया. जिसके बाद उनसे पूछताछ के बाद बैग सौंपा गया.

  • लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

कांग्रेस के इस 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल है. प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी मामले पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

  • झारखंड के मुर्तजा शेख को चेन्नई पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, महिला से चेन स्नैचिंग का था आरोप

चेन्नई पुलिस ने झारखंड के रहने वाले मुर्तजा शेख को एक एनकाउंटर में मार गिराया है. मुर्तजा पर एक महिला से छेन स्नैचिंग का आरोप है. पुलिस ने उसके एक दोस्त नदीम को भी गिरफ्तार किया है. नदीम भी झारखंड का ही रहने वाला है.

  • छत्तीसगढ़ में होगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीएम भूपेश ने भेजा निमंत्रण

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का आयोजन छत्तीसगढ़ में हो रहा है. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने निमंत्रण भेजा है.

  • ऐसे दुर्गापूजा मनाती हैं दक्षिण भारतीय महिलाएं, आदिकाल से चली आ रही परंपरा

जमशेदपुर में दुर्गापूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां रहने वाली दक्षिण भारतीय महिलाएं अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार मां दुर्गा की अराधना करती हैं. महिलाएं घरों में गुड़िया के रूप में 9 दिनों तक मां की अराधना करती हैं. यही नहीं विदेशों में रहने वाली दक्षिण भारतीय महिलाएं भी पूरी रीति-रिवाज के साथ 9 दिनों तक मां की पूजा करती हैं. लड़कियों के सम्मान के लिए यह पूजा की जाती है.

  • एक क्लिक में करिए रांची के पूजा पंडालों के दर्शन, भव्यता कम लेकिन भक्तों में उत्साह कायम

रांची में काफी भव्य तरीके से हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से पंडालों की भव्यता कम है, लेकिन लोगों के भक्ति भाव में कोई कमी नहीं आई हैं

  • NHM कर्मियों की हड़ताल जारी, पिछले 10 महीने में पहली बार नहीं जारी हो सकी कोरोना टीकाकरण की रिपोर्ट

झारखंड में NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है. इनके हड़ताल पर चले जाने से एक तरफ जहां कई इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना टीकाकरण और उसकी रिपोर्टिंग पर भी असर पड़ने लगा है.

  • भारत-न्यूजीलैंड टी20 संकट टला ! रेडिसन ब्लू में 80 कमरे हुए अरेंज, बायो बबल की तैयारी शुरू, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच से संकट के बादल खत्म होते नजर आ रहे हैं. होटल रेडिसन ब्लू (Radisson Blu Ranchi)में कमरों का इंतजाम किया जा चुका है और यहां बायो बबल बनाने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details