झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की आज की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... सावधान! कहीं झारखंड में भी न हो जाए ब्लैक आउट, power crisis : भारत में ब्लैकआउट का खतरा, पावर हाउस में क्यों कम पड़ गया कोयला ? सोलर सिटी में 29 हजार घरों पर लगेंगे सोलर पैनल, सरकार भी दिल खोलकर करेगी मदद, UPSC Civil Services Prelims exam: रांची के 60 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को होगी प्रीलियम्स परीक्षा सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे उदयपुर, परिवार के साथ घूम रहे झीलों की नगरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने MGM अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा- अगले 8 महीने में दिखने लगेगा बदलाव, ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top10
top10

By

Published : Oct 9, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 9:13 PM IST

  • सावधान! कहीं झारखंड में भी न हो जाए ब्लैक आउट

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लोग बिजली की किल्लत झेलने को मजबूर हैं. सूखे कोयले की कमी के चलते बिजली उत्पादन में कमी आई है और इसके चलते सप्लाई पर भी असर पड़ा है.

  • power crisis : भारत में ब्लैकआउट का खतरा, पावर हाउस में क्यों कम पड़ गया कोयला ?

देश में ब्लैकआउट का खतरा मंडराने लगा है. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोयला आयातक भारत के पास अब पर्याप्त स्टॉक ही नहीं है. जबकि भारत में अपने कोयला के खादान हैं. खादानों के मामले में भारत विश्व में चौथे नंबर पर है, मगर यहां के पावर प्लांट में कोयले का स्टॉक बहुत कम हो गया है.

  • सोलर सिटी में 29 हजार घरों पर लगेंगे सोलर पैनल, सरकार भी दिल खोलकर करेगी मदद

गिरिडीह को सोलर सिटी घोषित किया जा चुका है. पूरा शहर कैसे सोलर से ऊर्जा तैयार करेगा इसकी प्लानिंग भी सरकार के द्वारा की जा चुकी है. गिरिडीह सदर विधायक की जुबान से जानिए पूरी योजना.

  • UPSC Civil Services Prelims exam: रांची के 60 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को होगी प्रीलियम्स परीक्षा

रांची के 60 केंद्रों पर रविवार यानी 10 अक्टूबर को यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इसे लेकर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर का दायरे में सुबह 6:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा.

  • कंपोजिट सिलेंडर दिलाएगा भारी भरकम LPG सिलेंडर से मुक्ति, जानिए इसकी खासियत

झारखंड के लोगों को जल्द ही भारी भरकम LPG सिलेंडर से मुक्ति मिलने वाली है. इसके साथ ही गैस चोरी की किचकिच से भी आपको राहत मिलेगी. आखिर ये होगा कैसे, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

  • सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे उदयपुर, परिवार के साथ घूम रहे झीलों की नगरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. सीएम के साथ उनके परिवार के सदस्य भी उदयपुर और चित्तौड़गढ़ घूमने पहुंचे हैं.

  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने MGM अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा- अगले 8 महीने में दिखने लगेगा बदलाव

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोल्हाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ मरीजों को दिए जाने वाले खाने का स्वाद चखा बल्कि दवाइयों और साफ-सफाई का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आने वाले 8 महीनों में इस अस्पताल में बदलाव दिखने लगेंगे.

  • मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कहा- स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को मिले प्रवरण वेतनमान

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान (Selection Scale) का लाभ देने की मांग की है.

  • झारखंड में नेशनल हाइवे के 4 प्रोजेक्ट हैं लंबित, 460 किलोमीटर होना है सड़क निर्माण

झारखंड में वर्तमान में नेशनल हाइवे के चार प्रोजेक्ट लंबित हैं. करीब 460 किलोमीटर का सड़क निर्माण होना है. जमीन अधिग्रहण में आ रही दिक्कत के चलते प्रोजेक्ट लटके हैं.

  • रांची स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण का ई-ऑक्शन शुरू, जानिए कैसे होगी नीलामी

रांची स्मार्ट सिटी के प्लॉट्स की नीलामी शुरू हो गयी है. सेकेंड फेज में कुल 42 प्लॉट्स मिलाकर 218 एकड़ जमीन की ई-नीलामी का एनआइटी प्रकाशित किया गया है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details