झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - गढ़वा में दो महिलाओं की हत्या

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...खेत में मिला युवती का हाथ-पैर कटा शव, दुष्कर्म की आशंका, परिजनों ने बिना बताए जलाई लाश, लखीमपुर खीरी की घटना पर बोले सीएम हेमंत, देश भगवान भरोसे, गढ़वा में दो महिलाओं की हत्या, एक महिला से दुष्कर्म की भी आशंका, बच्चा चोरी का आरोपः मारपीट कर युवक को रातभर बांधे रखा, सुबह किया पुलिस के हवाले, रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव: मतगणना जारी, रिजल्ट के लिए प्रत्याशियों को करना होगा इंतजार. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 5, 2021, 8:59 PM IST

  • खेत में मिला युवती का हाथ-पैर कटा शव, दुष्कर्म की आशंका, परिजनों ने बिना बताए जलाई लाश

चाईबासा में दरिंदों ने युवती का हाथ-पैर काट दिया और फिर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की और परिजनों से पूछताछ की. आशंका है कि दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की है.

  • लखीमपुर खीरी की घटना पर बोले सीएम हेमंत, देश भगवान भरोसे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri incident ) की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने मीडिया से कहा कि देश भगवान भरोसे चल रहा है.लगातार किसानों पर जुल्म हो रहे हैं. उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के उदेश्य से राज्य भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

  • गढ़वा में दो महिलाओं की हत्या, एक महिला से दुष्कर्म की भी आशंका

गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई. एक महिला की जमीन विवाद में हत्या की गई, जबकि दूसरी महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही जा रही है.

  • सावधान! झारखंड में ब्रांडेड के नाम पर ग्राहकों को चिपकाया जा रहा डुप्लीकेट माल, कोडरमा की दो दुकानों पर छापामारी से खुलासा

कोडरमा के झुमरी तिलैया में ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर नामी कंपनी के नाम वाली डुप्लीकेट जींस बेचने का खुलासा हुआ है. स्पार्की कंपनी के नाम पर चल रही धोखाधड़ी पकड़े जाने के बाद दो दुकानों के संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

  • बच्चा चोरी का आरोपः मारपीट कर युवक को रातभर बांधे रखा, सुबह किया पुलिस के हवाले

दुमका में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई हुई है. ग्रामीणों ने पिटाई के बाद युवक को मौके पर ही रातभर बांधे रखा. मंगलवार सुबह लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले किया.

  • धनबाद में अमन सिंह गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार, कार के शो रूम में की थी बममाजी

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जूही मोटर्स (Juhi Motors) में अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अमन सिंह गैंग के बताए जा रहे हैं.

  • बच्चों के खिलखिलाहट से गूंजने लगा डॉ जाकिर हुसैन पार्क, 8 सालों से था बंद

रांची में 8 सालों से बंद पड़े डॉ जाकिर हुसैन पार्क (Dr Zakir Hussain Park) का जीर्णोद्धार कर दिया गया है. पार्क में बच्चों को तरह-तरह के झूलों पर झूलने का मौका मिल रहा है. मंगलवार से पार्क शहरवासियों के लिए खोल दिए गए हैं.

  • शुभम की सोशल 'इंजीनियरिंग', 150 युवाओं की टीम जोड़कर लोगों की कर रहे मदद

टीसीएस कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब करने वाले शुभम ने जब कोरोनाकाल में खराब हालत देखी तो सामाजिक कार्य करने का निर्णय लिया. वोकल फॉर लोकल के नाम से एनजीओ बनाया और जॉब के साथ-साथ बेसहारा लोगों को मदद की. आज शुभम की टीम में 150 से अधिक युवा हैं जो जरूरमंदों की मदद कर रहे हैं और युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा कर रहे हैं.

  • रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव: मतगणना जारी, रिजल्ट के लिए प्रत्याशियों को करना होगा इंतजार

रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतगणना जारी है. 2157 मतदाताओं में से 1776 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. चुनावी परिणाम को लेकर प्रत्याशियों को अभी इंतजार करना होगा.

  • Pitra visarjan amavasya: पितर लौट जाएंगे अपने लोक, ऐसे करें प्रसन्न, अगले दिन से शुरू होगी नवरात्रि पूजा

अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी पितृ विसर्जन अमावस्या (Pitra visarjan amavasya) बुधवार छह अक्टूबर को है. इस दिन की पूजा के बाद पितर अपने लोक लौट जाएंगे. इसके अगले दिन से नवरात्रि पूजा 2021 (Navratri 2021 puja) शुरू होगी, जिसमें नौ दिन तक देश भर में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details