झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - नेशनल गेम्स घोटाला

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...नेशनल गेम्स घोटालाः आरोपी आरके आनंद ने किया सरेंडर, आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचा बीजेपी शिष्टमंडल, चतरा में एसडीओ का स्टेनो 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार, मधुमक्खियों का आतंक: हमले में बुजुर्ग दंपती की गई जान, लगातार दूसरे दिन बोला हमला, ड्रग्स पार्टी मामला : आर्यन खान को कोर्ट लाया गया, थोड़ी देर में जमानत पर होगा फैसला. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 4, 2021, 4:58 PM IST

  • नेशनल गेम्स घोटालाः आरोपी आरके आनंद ने किया सरेंडर

राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी आरके आनंद ने सरेडर कर दिया है. उनको हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है.

  • आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचा बीजेपी शिष्टमंडल

सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत संविदा पर नियुक्त सहायक पुलिसकर्मियों को देखने बीजेपी का एक शिष्टमंडल मोरहाबादी मैदान पहुंचा है. पुलिसकर्मियों की मांग को बीजेपी ने सही बताते हुए आंदोलन का समर्थन किया है.

  • चतरा में एसडीओ का स्टेनो 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार

चतरा एसडीओ कार्यालय में कार्यरत स्टेनो को रिश्वत लेते हजारीबाग एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्टेनो का नाम चंद्रकांत है.

  • मधुमक्खियों का आतंक: हमले में बुजुर्ग दंपती की गई जान, लगातार दूसरे दिन बोला हमला

गिरिडीह में मधुमक्खियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मधुमक्खियों के हमले से एक दंपती की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है और लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

  • ड्रग्स पार्टी मामला : आर्यन खान को कोर्ट लाया गया, थोड़ी देर में जमानत पर होगा फैसला

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज पोत पर ड्रग्स पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने से पहले एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन से घंटों पूछताछ की थी. रविवार देर शाम कोर्ट ने आर्यन समेत तीनों आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था.

  • सोनभद्र से लखीमपुर तक, जानिए कैसे पॉलिटिक्स में 'नाइट वॉचमैन' बनकर उभरीं प्रिंयका गांधी

चार अक्टूबर तड़के करीब पौने दो बजे यूपी पुलिस से तीखे सवाल-जवाब करतीं प्रियंका गांधी ने पैदल ही लखीमपुर का रास्ता पकड़ लिया. यह वो वक्त था जब ज्यादातर नेता ट्विटरबाजी, बयानबाजी के बाद आराम फरमा रहे थे. कुछ सुबह होने की राह देख रहे थे. लेकिन ठीक इसी वक्त प्रियंका रात की खामोशी को चीरती जनता की आवाज बुलंद कर रहीं थीं. दरअसल, यह वाकया जुलाई 2019 को यूपी के सोनभद्र में उभ्भा नरसंहार की याद दिला रहा था, जब दबंगों ने 11 आदिवासियों को गोलियों से भून दिया था. तब प्रियंका ऐसी ही स्याह रात में उभ्भा जाने के रास्ते में थीं और उन्हें मिर्जापुर में स्थित ऐतिहासिक चुनार किले में रात बितानी पड़ी थी. पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट.

  • झारखंड के निजी स्कूलों में दाखिले के नाम पर वसूली जा रही मोटी रकम, अभिभावकों पर बोझ बन रही पढ़ाई

झारखंड में निजी स्कूल दाखिले के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. निजी स्कूलों की मनमानी ऐसी है कि अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा स्पोर्ट्स, रीएडमिशन आदि के नाम पर भी वसूली कर रहे हैं. जबकि 2020 में राज्य सरकार ने स्कूलों को इन सब गतिविधियों के लिए फीस लेने से रोक दिया था और इस संबंध में कोई नया आदेश अभी जारी नहीं किया गया है.

  • कहां तुम चले गए! मददगार रवि हो गया गुमनाम, कोरोना काल में मरीजों को दी ऑटो की निशुल्क सेवा

महामारी के इस दौर में संक्रमण काल में लोगों के लिए आशा की किरण बनकर रवि आया. जिसने अपनी ऑटो से मरीजों को निशुल्क सेवा दी. लेकिन आज वो रवि गुमनानी की गर्द में कहीं समा गया है.

  • डेढ़ साल बाद पर्यटकों के लिए खुला बेतला नेशनल पार्क, आसपास का इलाका हुआ गुलजार

कोरोना काल में पिछले डेढ़ साल से बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) पर्यटकों के लिए बंद था. जो अब खुल गया है. पार्क खुलते ही पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं आसपास का इलाका भी गुलजार हो गया है.

  • गेस्ट हाउस में नजरबंद प्रियंका गांधी ने लगाई झाड़ू, देखें वीडियो

सीतापुर के पुलिस लाइन में नजरबंद प्रियंका गांधी झाड़ू लगाती नजर आईं. पुलिस ने लखीमपुर खीरी जाते वक्त उन्हें हिरासत में लिया था. यूपी पुलिस ने जब सीतापुर के हरगांव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने की कोशिश की तो बिफर पड़ीं. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और उनके अधिकारियों पर हमले बोले. उन्होंने पुलिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम लोग हमें जबरदस्ती ले जा रहे हो. तुम्हारा कोई हक नहीं है. तुम लोग मेरे साथ गलत कर रहे हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details