झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड कैडर के IPS के नेतृत्व में मुंबई क्रूज ड्रग्स केस का हुआ खुलासा, मिजाज से हैं सख्त और ईमानदार, घटिया दवाइयां! पारासिटामोल से लेकर एल्बेंडाजोल तक जांच में निकली घटिया, झारखंड में भूकंप, डर कर घरों के बाहर भागे लोग, ग्रीन ऊर्जा की ओर झारखंड ने बढ़ाए कदम, राजधानी के टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जल्द, माता-पिता ने डांटा तो अपने बच्चे समेत पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 3, 2021, 8:59 PM IST

  • झारखंड कैडर के IPS के नेतृत्व में मुंबई क्रूज ड्रग्स केस का हुआ खुलासा, मिजाज से हैं सख्त और ईमानदार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर की शाम को मुंबई में एक लग्जरी क्रूज शिप पर छापेमारी की. इस क्रूज पर रेव पार्टी चल रही थी. इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी में झारखंड कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान ने अहम भूमिका निभाई है.

  • घटिया दवाइयां! पारासिटामोल से लेकर एल्बेंडाजोल तक जांच में निकली घटिया

दवाइयां जिंदगी देने के लिए होती हैं. लोग जब डॉक्टर की लिखी दवाइयां खाते हैं तो उन्हें ये तसल्ली रहती है कि वह ठीक हो जाएंगे. लेकिन अगर ये दवाएं ही सबस्डैंडर्ड हों तो मरीज की जान पर भी बन सकती है. कुछ ऐसा ही हो रहा है रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में, जहां जब कोरोना तबाही मचा रहा था तो ज्यादा मुनाफा के चक्कर में घटिया दवाइयां बेच कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था.

  • झारखंड में भूकंप, डर कर घरों के बाहर भागे लोग

झारखंड में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 बताई जा रही है. भूकंप के झटकों के कारण लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए.

  • ग्रीन ऊर्जा की ओर झारखंड ने बढ़ाए कदम, राजधानी के टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जल्द

झारखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं. इसके लिए सरकार के सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ईईएसएल जमशेदपुर, रांची समेत कई शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric vehicle charging stations at Ranchi)लगा रही है. वहीं झारखंड सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 लाने वाली है.

  • माता-पिता ने डांटा तो अपने बच्चे समेत पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल

पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदपोसी के मोईफलोर टोला में धारदार हथियार से एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है. पुलिस घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक बेटे ने ही अपने माता, पिता के साथ अपने भाई और बेटे की निर्मम हत्या की थी.

  • शिबू सोरेन हाजी हुसैन अंसारी को याद कर हुए भावुक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी श्रद्धांजलि

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की पहली पुण्यतिथि पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी.

  • चक्रवात गुलाब का असरः साहिबगंज में झमाझम बारिश, लोगों को याद आई यास से हुई मुश्किल

साहिबगंज में चक्रवात गुलाब का असर नजर आने लगा है. जिले के कई इलाकों में सुबह से रूक-रूककर बारिश हो रही है. अभी तक करीब 32 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है.

  • एक बार फिर स्कूलों में लौटने लगी रौनक, डेढ़ साल घरों में 'कैद' रहे बच्चों में उत्साह

कोरोना काल से बंद पड़े सभी स्कूल लगभग डेढ़ साल बाद खुल गए हैं. जिससे बच्चों में उत्साह है. संक्रमण के दौरान सभी संस्थानों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाती थी. लेकिन कई बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं रहने के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. लेकिन अब स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस (Offline Class) शुरू हो गई है. अधिकतर बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. वहीं जो बच्चे आज भी स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा जारी है.

  • लोहरदगा में जुगाड़ वाली पंक्चर दुकान, एक कॉल में मिलती है लोगों को मदद

लोहरदगा में एक पंक्चर दुकान जुगाड़ से चलती है, जहां सिर्फ टायर का पंक्चर ही नहीं, बल्कि टायर में हवा भी भरी जाती है. इसके लिए बस आपको एक फोन कॉल करना होता है. उसके कुछ ही मिनट बाद आपको मदद मिल जाएगी. लोग इस मददगार को राजू लोहरा के नाम से जानते हैं.

  • हजारीबाग में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, जेडीयू कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार हजारीबाग के दौरे पर आए. यहां उन्होंने जेडीयू प्रमंडलीय सभा में हिस्सा लिया और संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details