झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@3 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड टॉप न्यूज

झारखंड की बड़ी 10 खबरें......मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं : अमरिंदर सिंह, रांची में जमीन कारोबारी की पीट-पीट कर हत्या, तो चुनाव हार जाएंगे दुमका सांसद सुनील सोरेन, जानिए सांसद निशिकांत दुबे ने ऐसा क्यों कहा, जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन, मां को बचाने गोफ में कूदा बेटा, चाईबासा में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, एक की हालत गंभीर, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3 PM

top10
top10

By

Published : Sep 30, 2021, 3:00 PM IST

  • मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं : अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे भाजपा का दमन नहीं थाम रहें है, सिर्फ कांग्रेस छोड़ रहे हैं.

  • रांची में जमीन कारोबारी की पीट-पीट कर हत्या

रांची में जमीन विवाद में फिर एक शख्स की जान चली गई. मामला रातू का है. जहां जमीन कारोबारी की निर्मम हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में तनाव है.

  • जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन, मां को बचाने गोफ में कूदा बेटा

धनबाद में अचानक जमीन धंसने से एक महिला और उसका बेटा गोफ में समा गए. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया. घायल मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • ...तो चुनाव हार जाएंगे दुमका सांसद सुनील सोरेन, जानिए सांसद निशिकांत दुबे ने ऐसा क्यों कहा

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक बयान में कहा है कि वो नहीं चाहते कि दुमका सांसद सुनील सोरेन हार जाए. इसलिए रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को विस्तार ना देकर, रांची- भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन को गोड्डा तक विस्तार दिलवाया.

  • चाईबासा में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

चाईबासा के जगन्नाथपुर में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स घायल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • धनबाद गया रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट

कोयलांचल में लगातार दो दिनों से हो रही आंधी पानी का असर दिखने लगा है. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. रेल परिचालन पर भी इसका असर देखने को मिला.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में बुधवार को मिले 6 नए कोरोना मरीज

झारखंड में कोरोना फिलहाल कंट्रोल में है. पिछले कई दिनों से ग्रोथ रेट 0.00 फीसदी है. वहीं बुधवार को राज्य में 6 नए कोरोना मरीज मिले.

  • पूर्व डीजीपी एमवी राव हुए सेवानिवृत, झारखंड पुलिस ने दी भव्य विदाई

झारखंड के पूर्व डीजीपी एमवी राव रिटायर हो गए. उन्हें भव्य विदाई दी गई. उनके रिटायरमेंट के साथ ही राज्य में डीजी रैंक के दो पद खाली हो गए हैं.

  • तीन विधायकों का प्रयास नहीं लाया रंग, मरीज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. बुढ़े मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उसके बेटे ने विधायकों के पैर तक पकड़ लिए थे. जिसके बाद विधायकों की पहल से उसे भर्ती कर लिया गया था. लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई.

  • साइबर क्राइम का गढ़ बन रहा देवघर, पुलिस ने 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार

देवघर के विभिन्न थाना इलाके से कुल 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जिनके पास से 16 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 1 बाइक और 1 कार बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details