झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, नम हुआ झारखंड जगुआर कैंपस, बिचौलिये के जरिये घूस ले रहा था दारोगा, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, अवैध संबंध के कारण रांची में ट्रिपल मर्डर, सेना के जवान की गुहार, देश की सेवा करें या परिवार की रक्षा, जिस अभियान के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है सरकार, देखिए उसकी हकीकत. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Sep 29, 2021, 7:01 PM IST

  • शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, नम हुआ झारखंड जगुआर कैंपस

शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को झारखंड जगुआर कैंपस में श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची सांसद संजय सेठ, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित सभी पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे.

  • बिचौलिये के जरिये घूस ले रहा था दारोगा, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसीबी ने खूंटी के तपकरा थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया है. वह बिचौलिये के जरिये घूस ले रहा था. एसीबी की टीम थाना प्रभारी को रांची लेकर आई है और पूछताछ कर रही है.

  • अवैध संबंध के कारण रांची में ट्रिपल मर्डर

रांची में अवैध संबंध ने तीन लोगों की जान ले ली. खलारी में घटी इस घटना में पति, पत्नी और प्रेमी की जान चली गई. वहीं दंपती की बेटी घायल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • सेना के जवान की गुहार, देश की सेवा करें या परिवार की रक्षा

देश की सीमा की रक्षा के लिए तैनात जवान का परिवार घर में सुरक्षित नहीं है. सेना के जवान के परिवार के साथ मारपीट की गई है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

  • जिस अभियान के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है सरकार, देखिए उसकी हकीकत

देसी शराब बेचने वाली महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने 29 सितंबर 2020 को फूलो झानो आशीर्वाद योजना (Phulo Jhano Ashirwad Yojna) की शुरुआत की थी. लेकिन आज भी जिस रास्ते से सीएम सचिवालय जाते हैं, उसी रास्ते पर महिलाएं हड़िया दारू बेच रही हैं. सरकार ने जिस उद्येश्य से इस अभियान की शुरुआत की है वो उद्येश्य पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है.

  • बच्चों की सलामती के लिए कठिन परिस्थितियों में भी महिला पुलिस कर्मियों ने रखा है निर्जला व्रत

रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है. आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला सहायक पुलिस कर्मी भी शामिल हैं उनमें से अधिकांश शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं. खराब मौसम और कठिन परिस्थितियों के बावजूद सहायक महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों के लिए यह कठिन जिउतिया व्रत कर रही हैं.

  • CBSC 12th का रिजल्ट जारी, सभी परीक्षार्थी सफल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीबीएसई की ओर से ली गई 12वीं की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल परीक्षा नहीं ली गई और बच्चों को प्रमोट कर दिया गया. वहीं परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विभिन्न शिक्षा बोर्डों की ओर से विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया था.

  • पैसों के चलते इंजीनियर और डॉक्टर बनने से वंचित नहीं रहेंगे विद्यार्थी, अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर में निःशुल्क मिल रही सुविधाएं

सुपर-30 कोचिंग सेंटर देश के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों के साथ-साथ खासकर बिहार के हजारों विद्यार्थियों को आईआईटीयन बनाया है. इसी तर्ज पर निःशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से आकांक्षा-40 योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा के अलावा पढ़ाई और उनके रहन-सहन से जुड़े सभी खर्च विभाग वहन करती है.

  • VIDEO: देखिए कोबरा का रेस्क्यू, जब चलती मोटरसाइकिल में दिखा सांप, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

धनबाद के एक युवक को चलती मोटरसाइकिल में कोबरा सांप दिख गया. आनन-फानन में उसने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. एक घंटे की कोशिश के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया गया.

  • राह चलती युवती के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, लोगों ने पीछा कर युवक को पकड़ा और कर दी धुनाई

धनबाद में युवती के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने युवक को उठक-बैठक कराया और फिर युवक ने युवती से माफी मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details