झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होते ही हंगामा, धरना पर बैठे मेयर, डिप्टी मेयर समेत पार्षद, किसानों का 'भारत बंद', दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा 'महाजाम' कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े शोरूम पर की बमबाजी, भारत बंद को लेकर रांची में सड़क पर उतरी विपक्षी पार्टियां, ग्रामीण इलाकों में भी दिखा असर, World Tourism Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस, क्या है महत्व और उद्देश्य. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Sep 27, 2021, 2:59 PM IST

  • रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होते ही हंगामा, धरना पर बैठे मेयर, डिप्टी मेयर समेत पार्षद

रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा हुआ. जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधि धरना पर बैठ गए हैं. सभी प्रतिनिधि निगम पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं.

  • किसानों का 'भारत बंद', दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा 'महाजाम' कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत

कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज फिर एक किसान ने दम (Kundli border farmer death) तोड़ दिया. मृतक किसान बघेलराम (उम्र लगभग 55 साल) जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है. मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.

  • धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े शोरूम पर की बमबाजी

धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है.

  • भारत बंद को लेकर रांची में सड़क पर उतरी विपक्षी पार्टियां, ग्रामीण इलाकों में भी दिखा असर

संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के ऐलान का असर झारखंड की राजधानी रांची में दिखा. बंद को सफल बनाने के लिए वाम दल दल समेत सभी विपक्षी पार्टियां सड़क पर प्रदर्शन कर रही हैं.

  • Bharat Bandh: रामगढ़ में आंशिक तो दुमका में दिखा बंद का असर, जगह-जगह पुलिस मुस्तैद

किसानों के भारत बंद के आह्वान पर झारखंड में भी जगह-जगह चक्का जाम किया जा रहा है. इस बंद का कहीं आंशिक तो कहीं व्यापक असर दिख रहा है. दुमका में भारत बंद का खासा असर देखने को मिला.

  • गिरिडीह में भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

आज किसान संगठनों भारत बंद बुलाया है. बंद को देश के तमाम विपक्षी दल समर्थन दे रहे हैं. बंद के समर्थन में गिरिडीह में सुबह से ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए.

  • भारत बंद के समर्थन में बच्चों ने लगाए नारे, हिरासत में लिए गए 70 से अधिक समर्थक

पलामू में भारत बंद के समर्थन में बड़ी संख्या में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गया. जाम हटाने को लेकर पुलिस पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद समर्थकों को सड़क से हटाया.

  • कोडरमा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर परिचालन ठप

कोडरमा में संटिंग के दौरान मालगाड़ी बेपटरी हो गई. जिससे हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर परिचालन ठप हो गया. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने परिचालन को सामान्य किया.

  • सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में सहायक पुलिसकर्मी, मोरहाबादी में जुटान

राज्य के 12 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी लगातार आंदोलन करते रहे हैं. इस बार अपनी मांगें मनवाने के लिए इन पुलिसकर्मियों ने इंसाफ-ए-वर्दी के नाम से आंदोलन चला रखा है. रघुवर सरकार के कार्यकाल में नक्सल हिंसा को रोकने के लिए जेएसएससी के माध्यम से 2500 युवा सहयक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.

  • World Tourism Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस, क्या है महत्व और उद्देश्य

आजकल की दौड़भाग भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की बेहद कमी हो गई है, जिसकी वजह से लोग अब ज्यादा घूमने नहीं जा पाते. टूरिज्म हर दुनिया के हर एक देश के आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हर साल विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details