झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...Jharkhand Weather Updates: अलर्ट! 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका, फार्मा सेक्टर पर सरकार का फोकस, निवेशकों के सुझाव पर तैयार हो रहा है मसौदा, चान्हो से निकलेगा विकास का सूरज, गर्भवती को पैदल ले जाने पर बोले विधायक-राजनीतिक षड्यंत्र के तहत वायरल किया गया वीडियो, मौसम मेहरबान: इस बार गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत, डैम की खूबसूरती का दीदार करने पहुंच रहे लोग. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Sep 13, 2021, 8:59 PM IST

  • Jharkhand Weather Updates: अलर्ट! 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका

सोमवार की सुबह से राजधानी रांची सहित राज्य के ऊपर घने बादल छाए हैं. इससे अधिकतर हिस्सों में हल्की और तेज बारिश हो रही है और अगले 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.

  • फार्मा सेक्टर पर सरकार का फोकस, निवेशकों के सुझाव पर तैयार हो रहा है मसौदा, चान्हो से निकलेगा विकास का सूरज

झारखंड सरकार फार्मा सेक्टर पर फोकस कर रही है. रांची के चान्हो में फार्मा पार्क विकसित किया जा रहा है. निवेशकों के सुझाव पर नई फार्मा नीति भी तैयार की जा रही है.

  • गर्भवती को पैदल ले जाने पर बोले विधायक-राजनीतिक षड्यंत्र के तहत वायरल किया गया वीडियो

पश्चिम सिंहभूम में गर्भवती महिला को पैदल 1 किलोमीटर ले जाने के मामले में विधायक ने सफाई दी है. विधायक ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत वीडियो को वायरल किया गया है. उन्होंने कहा कि गांव में सड़क है लेकिन चालक की गलती के कारण ऐसा हुआ है. हालांकि, जिस सड़क से महिला को ले जाया गया उसे तुरंत बनाने का निर्णय लिया गया है.

  • JPSC मामलाः सुप्रीम कोर्ट का झारखंड सरकार को नोटिस, पूछा- क्या आयु सीमा पर कट ऑफ डेट में ढील देने पर विचार किया जा सकता है

सोमवार को जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया है.

  • पूर्व कांग्रेस सांसद ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने मंगलुरु के येनेपोया अस्पताल में अंतिम सांस ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने भी फर्नांडिस के निधन पर शोक जताया है.

  • झारखंड में कोरोना के साइड इफेक्ट: लक्ष्य से कोसों दूर हुआ परिवार नियोजन कार्यक्रम

झारखंड में कोरोना के चलते सरकार की कई योजनाएं काफी प्रभावित हुई. कोरोना के चलते परिवार नियोजन कार्यक्रम भी लक्ष्य से काफी दूर रह गया. यह स्थिति तब है जब 2020-21 में 2019-20 वाला ही लक्ष्य दिया गया. महज 40 से 45% लक्ष्य ही प्राप्त किया जा सका.

  • मौसम मेहरबान: इस बार गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत, डैम की खूबसूरती का दीदार करने पहुंच रहे लोग

राजधानी रांची के तीनों डैम में इस बार पानी भर गया है. जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. वहीं जहां पिछले दो सालों से शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या हो रही थी. वो अब इस बार दूर हो गया है. समय पर मानसून के आने से अच्ची बारिश हुई है. जिसके कारण तीनों जलाशय में पानी भर गया है.

  • बकोरिया मुठभेड़: जांच के लिए पलामू पहुंची CBI की टीम, कई टॉप अधिकारियों से होगी पूछताछ

बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए सीबीआई की टीम पलामू पहुंच गई है. इस मामले में अब तक 350 से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है. सीबीआई की टीम इस मामले में कई टॉप अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

  • मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- दिसंबर से लोगों को मिलेगा पेयजल का लाभ

चाईबासा में झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभागीय मंत्री के द्वारा उपस्थित अभियंता और पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रूटीन मोड में कार्य न करें, अपने कर्तव्यों क जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें और निर्धारित अवधि से पूर्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. उन्होंने दिसंबर तक लोगों को पेयजल का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.

  • विश्व आदिवासी अधिकार दिवस: रांची में आदिवासी संगठनों का हल्ला बोल, पांचवीं अनुसूची लागू करने की मांग

विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के मौके पर टाना भगत और आदिवासी संगठन से जुड़े हजारों की संख्या में लोग रांची में जुटे. लोगों ने पांचवीं अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर बिरसा चौक से राजभवन तक पैदल मार्च किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details