झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण, 40 हजार तक की नौकरी में मिलेगा लाभ, प्रवर समिति ने पेश की रिपोर्ट, झारखंड में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत, क्या अब सीएम हेमंत सोरेन माफी मांगेंगे?, 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला: आरोपी आरके आनंद को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मिली अग्रिम जमानत, नक्सलियों के सबसे सुरक्षित इलाकों में बिछेगा सड़कों का जाल, जानिए क्या है केंद्र सरकार का प्लान, ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top10 news of jharkhand
top10 news of jharkhand

By

Published : Sep 7, 2021, 9:02 PM IST

  • निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण, 40 हजार तक की नौकरी में मिलेगा लाभ, प्रवर समिति ने पेश की रिपोर्ट

झारखंड में निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को नौकरी की आस बढ़ गई है. सरकार इसके लिए 75 प्रतिशत आरक्षण के मामले में एक कदम और आगे बढ़ी है.

  • झारखंड में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत, क्या अब सीएम हेमंत सोरेन माफी मांगेंगे?

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हर रोज हंगामा हो रहा है. मानसून सत्र के तीसरे दिन सरकार ने सदन में कहा कि झारखंड में किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.

  • 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला: आरोपी आरके आनंद को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मिली अग्रिम जमानत

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी पूर्व सांसद आरके आनंद को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने का आदेश दिया है.

  • विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, आदेश रद्द करने की मांग

झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए आवंटित कमरे का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. रांची के भैरव सिंह ने अदालत में जनहित याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से उन्होंने इस आदेश को रद्द करने की मांग की है.

  • गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम की आड़ में पैसे का घालमेल, सदन में मामला उठा तो सीएम ने कहा- जांच कराने को तैयार

साल 2016 में झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए रांची में आयोजित गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम पर अधिक खर्च का मुद्दा विधानसभा में उठा. इस पर सीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया.

  • केंद्र पर कांग्रेस हमलावर, 'राष्ट्रीय संपत्ति बेचो योजना' लेकर आई है मोदी सरकारः दीपेंद्र सिंह हुड्डा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रांची में हैं. उन्होंने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय संपत्ति बेचो योजना लेकर आई है.

  • नक्सलियों के सबसे सुरक्षित इलाकों में बिछेगा सड़कों का जाल, जानिए क्या है केंद्र सरकार का प्लान

नक्सलियों की मांद में सरकार विकास की सेंध लगा रही है. नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इससे ना सिर्फ नक्सल विरोधी अभियान में मदद मिलेगी बल्कि स्थानीय लोग भी मुख्यधारा से जुड़ेंगे.

  • मानसून सत्र 2021ः रोजगार के लिए सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, नमाज के लिए कक्ष का भी विरोध

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 2021 जारी है. इस बीच मंगलवार को सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायकों ने युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया.

  • मौत से जंग लड़ रही है 22 महीने की सृष्टि, 16 करोड़ के इंजेक्शन से बच सकती है जान, सिर्फ 2 महीने का वक्त

पलामू की एक मासूम मौत से जंग लड़ रही है. 16 करोड़ के इंजेक्शन से उसकी जान बच सकती है. लेकिन, अब सिर्फ दो महीने का वक्त बचा है. सृष्टि के लिए अब तक सिर्फ 40 लाख रुपए ही जमा हुए हैं.

  • मानसून सत्र 2021ः सदन के भीतर से बाहर तक का चढ़ा पारा, सड़क-पुल के लिए प्रदर्शन

मानसून सत्र 2021 के तीसरे दिन सदन के भीतर से बाहर तक पारा चढ़ा रहा. विधायकों ने सदन के भीतर अपने क्षेत्र की समस्याएं तो उठाईं ही, सड़क-पुल की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details