झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें... झारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर राजनीति, JPCC ने कहा- बिहार BJP करेगी मांग तो नीतीश निकाल देंगे बाहर, जिस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था लॉन्च...अब क्यों उस पर लगता दिख रहा है ग्रहण!, विधानसभा में नमाज कक्षः भाजपा सचेतक ने सरना उपासना के लिए भी मांगा स्थान, स्पीकर को लिखी चिट्ठी, 'जहर' से मजाक पड़ा महंगा! सांप के डंसने से बुजुर्ग की मौत, COVID-19: रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव, टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेट... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top10
top10

By

Published : Sep 5, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 9:12 PM IST

  • झारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर राजनीति, JPCC ने कहा- बिहार BJP करेगी मांग तो नीतीश निकाल देंगे बाहर

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी इसको लेकर एक-दूसरे पर काफी आक्रामक नजर आ रही है. बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. कांग्रेस ने इसपर पलटवार करते हुए संविधान का हवाला देते हुए कहा कि ये पुरानी व्यवस्था है.

  • जिस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था लॉन्च...अब क्यों उस पर लगता दिख रहा है ग्रहण!

झारखंड में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिरसा जीवन आयुष किट कार्यक्रम बनाया गया. ये योजना 10 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने लॉन्च की थी. लेकिन, अब तक कार्यक्रम धरातल पर नहीं उतर सका है.

  • झारखंड पुलिस के लिए खुशखबरी! अब पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए नहीं करनी होगी माथापच्ची, जारी हुआ ये आदेश

कोई भी त्योंहार हो या फिर खास मौका. आम लोगों के लिए छुट्टी का समय होता है. लेकिन यही समय होता है जब पुलिसकर्मियों को अपनी सेवा देनी होती है. पुलिसकर्मियों के लिए ये बेहद मुश्किल भरा समय होता है. उन्हें छुट्टी भी कम मिल पाती है. ऐसे में झारखंड पुलिस मुख्यालय के डीआईजी ने सभी जिले के एसपी को पत्र लिख कर कहा है कि पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने में थोड़ी सहानुभूति बरती जाए.

  • विधानसभा में नमाज कक्षः भाजपा सचेतक ने सरना उपासना के लिए भी मांगा स्थान, स्पीकर को लिखी चिट्ठी

झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष (Namaz room in assembly) आवंटित करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस फैसले के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल भाजपा आक्रामक हो गई है. जहां प्रदेश अध्यक्ष ने आज से ही पूरे प्रदेश में आंदोलन की घोषणा कर दी है. वहीं भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर या तो आदेश को निरस्त करने या सरना, बौद्ध, जैन और हिंदू धर्मावलंबियों के लिए भी विधानसभा भवन में स्थान(bjp asks place for sarana worship in assembly) देने की मांग की है.

  • 'जहर' से मजाक पड़ा महंगा! सांप के डंसने से बुजुर्ग की मौत

कभी-कभी मजाक जान का दुश्मन भी बन जाता है. हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड में एक वृद्ध व्यक्ति ने सांप पकड़ा और फिर हंसी-मजाक में सांप को हाथों लेकर खेलने लगा. आलम यह हुआ कि सांप ने उसे डंस लिया और उसकी मौत हो गई.

  • COVID-19: रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव, टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेट

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कल शाम हेड कोच रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है.

  • अफगानिस्तान में पाक का 'खेला', बरादर को लेकर ISI असहज, आपस में ही उलझा तालिबान

तालिबान सरकार के गठन में देरी हो रही है, उधर हक्कानी नेता अनस और खलील हक्कानी की तालिबान के नेता मुल्ला बरादर और मुल्ला याकूब के साथ झड़प की खबरें आ रही है. पाक खुफिया एजेंसी के प्रमुख अभी काबुल में हैं. वे पत्रकरों के सवाल से असहज दिखे. यह सब महज इत्तेफाक नहीं है. अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मरियम सोलाइमनखिल ने दावा किया है कि पाकिस्तान मुल्ला बरादर के हाथों में सत्ता देखना नहीं चाहता है, इसलिए वह 'खेला' कर रहा है.

  • किसान महापंचायत : बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे

किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे हमारी कब्र बन जाए, लेकिन हम धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे. टिकैत ने दावा किया कि योगी सरकार ने गन्ने का एक रूपये भी दाम नहीं बढ़ाया है.

  • शिक्षक दिवस पर झारखंड के शिक्षकों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, कहा -शिक्षक के बिना नहीं हो सकता बेहतर देश का निर्माण

शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के शिक्षक मनोज सिंह को राष्ट्रीय और 6 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद शिक्षक मनोज सिंह ने खुशी जताई है.

  • Teacher's Day 2021: रांची विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित, रिटायर्ड शिक्षक किए गए सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर 100 से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

Last Updated : Sep 5, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details