झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 30 अगस्त बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...भारत के लिए अच्छी खबर, अप्रैल-जून तिमाही में 20.1% रही आर्थिक वृद्धि दर, HEC की बिजली कटने से कारखाना बंद, देश की सुरक्षा से जुड़े कई प्रोजेक्ट ठप, शिकार की तलाश में गुफा में घुसे तीन शिकारी, दम घुटने से तीनों की मौत, अमेंडेड पिटिशन दायर करने के निर्देश, दुष्कर्म केस: पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, अग्रिम जमानत याचिका खारिज, मानसून सत्र को लेकर विधानसभा में हाईलेवल बैठक, जानिए कैसे चलेगा सदन, ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Aug 31, 2021, 9:00 PM IST

  • भारत के लिए अच्छी खबर, अप्रैल-जून तिमाही में 20.1% रही आर्थिक वृद्धि दर

कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

  • HEC की बिजली कटने से कारखाना बंद, देश की सुरक्षा से जुड़े कई प्रोजेक्ट ठप

वित्तीय संकट की मार झेल रहे एचईसी पर एक और संकट आ गया है. झारखंड बिजली विभाग ने एचईसी कारखाने का बिजली कनेक्शन काट दिया है. मिली जानकारी के अनुसार एक अरब से ज्यादा बकाया होने की वजह से बिजली काटी गई है.

  • शिकार की तलाश में गुफा में घुसे तीन शिकारी, दम घुटने से तीनों की मौत

गढ़वा में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों एक गुफा में शिकार की तलाश में गए थे, जहां दम घुटने से मौत हो गई.

  • Human Trafficking: साहिबगंज में 6 मानव तस्कर गिरफ्तार, 9 नाबालिग समेत 13 लोग मुक्त

झारखंड मानव तस्करी का दंश झेल रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में मानव तस्करी बादस्तूर जारी है. साहिबगंज पुलिस ने अपराधियों को नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए 6 मानव तस्करों को शिकंजे में लिया है और इनके चंगुल से 9 नाबालिग समेत 13 लोगों को मुक्त कराया है.

  • दुष्कर्म केस: पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

दुष्कर्म के आरोप में घिरे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. इसे लेकर सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी थी.

  • मानसून सत्र को लेकर विधानसभा में हाईलेवल बैठक, जानिए कैसे चलेगा सदन

मानसून सत्र को लेकर मंगलवार को झारखंड विधानसभा में हाईलेवल बैठक हुई. 03 से 09 सितंबर तक आयोजित इस मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण चलाने और सदस्यों के प्रश्नों का सही और ससमय जवाब देने पर विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ चर्चा हुई. विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो के चैम्बर में आयोजित इस हाईलेवल बैठक में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम के अलावे राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कार्मिक सचिव वंदना डाडेल सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी शामिल हुए.

  • महाधिवक्ता के पक्ष में कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट में पेश की दलील, अवमानना याचिका को बताया बेबुनियाद

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) की संदेहास्पद मौत मामले की उनके पिता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. 1 सितंबर को झारखंड हाई कोर्ट फैसला सुना सकती है.

  • जान का दुश्मन बन गया मोबाइल फोनः दो दोस्त ने अपने मित्र का रेत दिया गला

गुमला में मोबाइल फोन के झगड़े ने हत्या की कोशिश जैसी वारदात के अंजाम तक पहुंच गया. मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां दो दोस्तों ने मिलकर अपने मित्र से मोबाइल के लिए झगड़ा किया और बाद में उसका गला रेतकर उसे जान से मारने की कोशिश की.

  • इधर अफगान घटनाक्रम में व्यस्त भारत, उधर 'हिंद महासागर' तक चीन ने खोला नया रास्ता

'मलक्का दुविधा' चीन के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है और वह हमेशा इससे निकलने का प्रयास करता है. इसी कड़ी में चीन ने हिंद महासागर के लिए एक नया 'रुट' खोला है. आइए जानते हैं क्या हैं इसके मायने और संभावनाएं. वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

  • कोरोना इफेक्ट: केरल नहीं जा सका पैरा खिलाड़ी आकाश, पैरा मास्टर्स नेशनल इंडोर गेम में होना था शामिल

केरल में कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो इसका असर खेल पर भी पड़ा है. इस कोरोना के कारण गिरिडीह का पैरा प्लेयर आकाश केरल में होने वाले प्रथम पैरा मास्टर्स नेशनल इंडोर गेम में शामिल नहीं हो सकेगा. आकाश ने ईटीवी को यह जानकारी दी है. साथ ही आकाश ने पैरा ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को काफी बेहतर बताया है. उसने दिव्यांग खिलाड़ियों को विशेष सहायता देने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details