झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - KBC 2021

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...'झारखंड पुलिस अब मुर्दों पर भी केस करने में पीछे नहीं', जातिगत जनगणना: बिहार के नेताओं की मोदी से मुलाकात, नीतीश बोले, पीएम ने सुनी हमारी बात, सियासी तौर पर नीतीश के नजदीक आ रहे हैं? तेजस्वी बोले- नहीं... नहीं... हमलोग साथ हैं, KBC 2021: आज 'बिग बी' के साथ हॉट सीट साझा करेंगे रांची के 'फुनसुख वांगडू', बाबूलाल के सलाहकार सुनील तिवारी मामले की जल्द सुनवाई के लिए झारखंड हाई कोर्ट से आग्रह, अदालत ने दिया आश्वासन. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 23, 2021, 2:57 PM IST

  • 'झारखंड पुलिस अब मुर्दों पर भी केस करने में पीछे नहीं'

गिरिडीह में मुर्दों पर प्राथमिकी करने के मामले को बीजेपी ने हाथों-हाथ लिया है. बीजेपी के नेता इसे लेकर राज्य सरकार को घेरने में जुट गए हैं. ईटीवी भारत ने ही पहली बार इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था.

  • जातिगत जनगणना: बिहार के नेताओं की मोदी से मुलाकात, नीतीश बोले, पीएम ने सुनी हमारी बात

जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करने पहुंचे. दिल्ली के साउथ ब्लाक में पीएम मोदी के साथ 10 पार्टियों का 11 सदस्ययी प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई.

  • सियासी तौर पर नीतीश के नजदीक आ रहे हैं? तेजस्वी बोले- नहीं... नहीं... हमलोग साथ हैं

क्या तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार सियासी तौर पर नजदीक आ रहे हैं? इस सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने जो जवाब दिया है, वह आप भी सुन लीजिए...

  • झारखंड में स्थानीय भाषाओं के प्राध्यापकों सहित 200 से अधिक पदों पर नियुक्ति जल्द

झारखंड के महाविद्यालयों में स्थानीय भाषाओं के प्राध्यापकों सहित 200 से अधिक पदों पर नियुक्ति जल्द शुरू की जाएगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी दी है.

  • KBC 2021: आज 'बिग बी' के साथ हॉट सीट साझा करेंगे रांची के 'फुनसुख वांगडू'

रांची से 15 किलोमीटर दूर नगड़ी गांव के रहने वाले ज्ञान राज की प्रतिभा को केबीसी के जरिये पूरा देश जानने लगा है. अमिताभ बच्चन ने ज्ञान राज की तुलना थ्री इडियट मूवी के रेंचो उर्फ फुनसुक वांगड़ू के किरदार से की थी. पढ़िये ज्ञान राज की पूरी कहानी.

  • बाबूलाल के सलाहकार सुनील तिवारी मामले की जल्द सुनवाई के लिए झारखंड हाई कोर्ट से आग्रह, अदालत ने दिया आश्वासन

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) प्रकरण में रांची अनगड़ा निवासी चैता बेदिया द्वारा दायर हेबियस कॉपर्स याचिका की शीघ्र सुनवाई के लिए झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से आग्रह किया गया. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत में मेंशन स्लिप दायर कर याचिका की शीघ्र सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर करने की प्रार्थना की. अदालत ने विचार कर शीघ्र सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर करने का आश्वासन दिया.

  • मैंने देखा तालिबान का खौफ... अफगानिस्तान में फंसा झारखंड का बबलू लौटा वतन, आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू

मैंने तालिबान को देखा है... छलछलाती आंखों और भर्राए गले से ये बोल बोकारो के बबलू के हैं. जो अफगानिस्तान से अपने वतन लौटे हैं. बबलू आज देर शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने अपना दर्द साझा किया.

  • मध्य प्रदेश में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई पर कुमार विश्वास का ट्वीट- 'इतने ही वीर हो तो...'

यूपी के हरदोई में रहने वाला तसलीम नाम का युवक चूड़ी बेचने इंदौर पहुंचा. इसी दौरान अचानक आए कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई का ये वीडियो वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया. जिसके बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर 14 धाराओं में जीरो FIR दर्ज कर लिया है.

  • पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती आज, CM हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने किया नमन

सीएम हेमंत सोरेन ने महान शिक्षाविद, पूर्व सासंद और लोक कलाकार पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया. झारखंड का नाम रोशन करने वाले रामदयाल मुंडा को आज पूरा झारखंड याद कर रहा है.

  • रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बिगड़ैल रईसजादों की पुलिसवालों ने उतारी हेकड़ी, देखिए LIVE

राजधानी रांची की हृदयस्थली अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस वालों से उलझना युवकों को महंगा पड़ गया. चंद मिनटों में ही पुलिसवालों ने उन युवकों की हेकड़ी निकाल दी. दरअसल रविवार देर रात नशे में धुत कुछ बिगड़ैल रईसजादे राजधानी के मेन रोड में कार से स्टंट कर रहे थे. इस दौरान अल्बर्ट एक्का चौक पर इन युवकों की कार में टक्कर हो गई. जिस पर सभी युवक आपस में मारपीट करने लगे. मारपीट देख जब पुलिस वहां बीच-बचाव करने पहुंची तो युवक उन्हीं से भिड़ गए. सभी युवक इस कदर नशे में थे कि उन्होंने पुलिसवालों पर ही हाथ छोड़ दिया और बहस करने लगे. फिर क्या था, पुलिस वालों ने चंद मिनट में उनका सारा नशा उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details