झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - jharkhand top news

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... धनबाद जज हत्याकांडः हत्यारों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम, लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला, Patratu valley: भीषण जाम से परेशान लोग, घाटी में घंटों रेंगती नजर आई गाड़ियां. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top10
top10

By

Published : Aug 15, 2021, 9:01 PM IST

  • धनबाद जज हत्याकांडः हत्यारों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जानकारी देने वालों को सीबीआई ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इसे लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं.

  • लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें

भारत आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले से लगभग 84 मिनट तक संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कोरोना टीके से लेकर नवाचारों पर भी बल दिया. उन्होंने साझा प्रयास करने पर विशेष जोर दिया. कोरोना महामारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई वह भी वंदन के अधिकारी हैं. जानिए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किन महत्वपूर्ण बिंदुओं का जिक्र किया.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला

झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर (75th independence day) सीएम हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने परेड की सलामी भी ली. साथ ही देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई दी.

  • जश्न-ए-आजादीः दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, कहा- एकजुटता से होगा राज्य का विकास

राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका में झंडा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इसके साथ ही आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया.

  • Patratu valley: भीषण जाम से परेशान लोग, घाटी में घंटों रेंगती नजर आई गाड़ियां

रामगढ़ जिला के पतरातू घाटी से लेकर लेक रिसॉर्ट से तक लंबा जाम लग गया. घाटी के पूरे रास्ते में कई घंटों तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. बड़ी संख्या में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, इस वजह से भीषण जाम लग गया.

  • झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं दिया गया उचित स्थान, जयपाल सिंह मुंडा को भारत रत्न नहीं मिलना दुखद: कृषि मंत्री

झारखंड के कृषि मंत्री ( Agriculture Minister of Jharkhand) ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभानेवाले झारखंड के वीर सपूतों को भारत रत्न देने की मांग की है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि इतिहासकारों ने झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को उचित स्थान नहीं दिया है.

  • पंचायत का फैसला प्रसेनजीत के लिए बन गया मौत का फरमान, डिप्रेशन में दे दी जान

धनबाद में एक तुगलकी फरमान ने एक युवक की जान ले ली. श्राद्धकर्म में एक व्यक्ति को बुलाना पंचायत को नागंवार गुजरा तो उन्होंने युवक समेत उसके परिजनों को भरी पंचायत में जलील किया और जुर्माना लगा दिया. इससे परेशान युवक ने खुद की जान ले ली. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

  • LIVE मौत! झंडोत्तोलन के दौरान स्टेज पर ही गिर गए कांग्रेस नेता, हुई मौत

धनबाद में निरसा के चिरकुंडा शहीद चौक पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के झंडोतोलन के दौरान स्थानीय नेता की मौत स्टेज पर ही हो गई. राष्ट्रगान के दौरान कांग्रेस के चिरकुंडा मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनवर हुसैन अचानक गिर पड़े. आननफानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनको दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस वाकये से चिरकुंडा में शोक की लहर है.

  • गिरिडीह में सड़क हादसे के बाद बवाल, ग्रामीणों ने सीओ को पीटा

गिरिडीह में सड़क हादसे (Road accident) के बवाल हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुट गई. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंकझोंक हो गई. ग्रामीणों ने सीओ की पिटाई (CO Beating) भी कर दी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिसिया कार्रवाई में कई ग्रामीण चोटिल हो गए.

  • Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में येलो अलर्ट, अगले दो दिन तक इन इलाकों के लोग रहें सावधान

इस बार झारखंड में मानसून मेहरबान है. जून से लेकर अगस्त महीने तक झारखंड में अच्छी बारिश हुई है. इस अवधि में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इस बीच मौसम केंद्र रांची ने 16 और 17 अगस्त को झारखंड के कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details