झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...धनबाद जज हत्याकांडः हत्यारों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम, लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला, 75वां स्वतंत्रता दिवस: हजारीबाग में नन्हे-मुन्नों ने लहराया राष्ट्र ध्वज, तिरंगा लेकर स्केटिंग की. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 15, 2021, 2:58 PM IST

  • धनबाद जज हत्याकांडः हत्यारों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जानकारी देने वालों को सीबीआई ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इसे लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं.

  • लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें

भारत आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले से लगभग 84 मिनट तक संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कोरोना टीके से लेकर नवाचारों पर भी बल दिया. उन्होंने साक्षा प्रयास करने पर विशेष जोर दिया. कोरोना महामारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई वह भी वंदन के अधिकारी हैं. जानिए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किन महत्वपूर्ण बिंदुओं का जिक्र किया.

  • 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले पीएम मोदी को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. समारोह में टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020) में हिस्सा लेने वाले 32 खिलाड़ियों और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के दो अधिकारियों भी मौजूद हैं.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला

झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर (75th independence day) सीएम हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने परेड की सलामी भी ली. साथ ही देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई दी.

  • जश्न-ए-आजादीः दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, कहा- एकजुटता से होगा राज्य का विकास

राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका में झंडा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इसके साथ ही आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया.

  • 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने किया झंडोत्तोलन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झारखंड में 15 अगस्त रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day celebration in Jharkhand) मनाया गया. झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.

  • 75वां स्वतंत्रता दिवस: हजारीबाग में नन्हे-मुन्नों ने लहराया राष्ट्र ध्वज, तिरंगा लेकर स्केटिंग की

75 वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day celebration in hazaribag)हजारीबाग में धूमधाम से मनाया गया. हजारीबाग के झील परिसर में राष्ट्रगान गाने के बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर स्केटिंग की और झील का चक्कर लगाते हुए करतब दिखाए.

  • गिरिडीह में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया झंडोतोलन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

गिरिडीह समाहरणालय (Giridih Collectorate) में झंडोत्तोलन कार्यक्रमा का आयोजन किया गया, जहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने झंडा फहराया. समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जिले के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास कार्य को तेज किया गया है, जिसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने जारी किया निर्देश, राज्य के सभी सिविल कोर्ट में होगी वर्चुअल और फिजिकल सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के रजिस्ट्रार जनरल ने सभी सिविल कोर्ट और अनुमंडल अदालतों को निर्देश दिया है कि फिजिकल और वर्चुअल (physical and virtual) कोर्ट संचालित करें. राज्य के अदालतों को तीन श्रेणी में बांटकर एसओपी जारी की गई है. इस एसओपी के तहत की केस की सुनवाई की जाएगी.

  • JPCC ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित, आजादी की लड़ाई में योगदान को किया याद

झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Jharkhand Pradesh Congress) मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों से संघर्ष करने की प्रेरणा मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details