झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - news of Jharkhand

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... जूता-चप्पल वाले शिक्षक पर महिला टीचर ने लगाया आरोप, कहा-घर पर अकेले बुलाते थे, सपने में महेंद्र सिंह धोनी ने बुलाया, हरियाणा से पैदल दौड़ा चला आया अजय गिल, ओलंपियन निक्की और सलीमा को सम्मान लेकिन मंच पर नहीं मिला स्थान, खूब हो रही है चर्चा.. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

jharkhand top 10 news
jharkhand top 10 news

By

Published : Aug 13, 2021, 8:59 PM IST

  • 20 सूत्री और निगरानी कमिटी का फार्मूला तैयार, जगह बनाने में जुटे कार्यकर्ता

झारखंड में 20 सूत्री और निगरानी कमिटी का फार्मूला तैयार कर लिया गया है. जिसके तहत सत्तारूढ़ दलों के बीच जिला आवंटित की गई है. इसको लेकर अब सत्तारूढ़ दलों के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही है.

  • जूता-चप्पल वाले शिक्षक पर महिला टीचर ने लगाया आरोप, कहा-घर पर अकेले बुलाते थे

चाईबासा के बचमगुटु गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित हेडमास्टर रमेश चंद्र महतो और पारा शिक्षिका का मामला थाना पहुंच गया है. दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है. पारा शिक्षिका का आरोप है कि हेडमास्टर उन्हें घर पर अकेले बुलाकर शारीरिक शोषण करते थे.

  • सपने में महेंद्र सिंह धोनी ने बुलाया, हरियाणा से पैदल दौड़ा चला आया अजय गिल

महेंद्र सिंह धोनी का प्रशंसक देश के हर कोने के साथ-साथ विश्व के तमाम देशों में है. लेकिन हरियाणा का अजय गिल एक ऐसा फैन है. जिनके सपने में महेंद्र सिंह धोनी हमेशा आते हैं. इस बार माही अजय गिल के सपने में आकर रांची आने का न्योता दे दिया. और क्या था अजय गिल हरियाणा से पैदल ही माही से मुलाकात करने रांची आ पहुंचा.

  • कैसे आएगा मेडल! अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर, फिर भी खिलाड़ी नहीं कर पाते पैक्टिस

ओलंपिक में गोल्ड जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है और इस सपने को साकार करने के लिए एक खिलाड़ी को वह हर सुविधा मिलनी चाहिए जिसकी उन्हें जरूरत है. झारखंड की राजधानी रांची में खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा मौजूद है. लेकिन खराब रखरखाव और सरकारी उदासीनता के कारण बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद प्रतिभावान खिलाड़ियों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है.

  • ओलंपियन निक्की और सलीमा को सम्मान लेकिन मंच पर नहीं मिला स्थान, खूब हो रही है चर्चा

टोक्यो ओलंपिक दौरे से लौटी झारखंड की दोनों बेटियां सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के सम्मान के लिए शुक्रवार को विधानसभा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. लेकिन दोनों को मंच पर जगह नहीं मिली. वहीं, पिछले दिनों प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने दोनों बेटियों को मंच पर जगह दी. खिलाड़ियों के सम्मान के तरीके में अंतर की खूब चर्चा हो रही है.

  • निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सम्मानित किया

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य झारखंड की दो हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को रांची में सम्मानित किया गया. झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने उनको सम्मानित किया.

  • बैंक वाली दीदी: मेचुआ गांव की एक महिला सशक्त बनकर चला रही है बैंक, रात को भी मिलता है पैसा

जमशेदपुर के मेचुआ गांव की एक महिला सशक्त बनकर बैंक चला रही है. इससे गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है. बैंक वाली दीदी के नाम से पहचान बनाने वाली सोनामनि लोहार ने कई लोगों को बैंक से जोड़ा. घर पर जाकर भी बैंकिंग सेवा देती हैं.

  • संसद RSS की शाखा नहीं, आजादी के मूल्यों को जमींदोज कर रही है केंद्र सरकार: वृंदा करात

दुमका में माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की संसद बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति से नहीं चलेगी. मौजूदा सरकार के रवैये का घोर विरोध किया जाएगा.

  • नई स्क्रैपिंग पॉलिसी लॉन्च, पीएम मोदी बोले- नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन पर कोई शुल्क नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को गुजरात इन्वेस्टर समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. ये कार्यक्रम अहमदाबाद में आयोजित हुआ है.

  • Twitter अकाउंट लॉक होने के बाद बोले राहुल- 'ये मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान, लोकतंत्र खतरे में है'

राहुल गांधी ने कहा कि ट्विटर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए बिजनेस कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, उन्हें लॉक करके उनके विचारों की अभिव्यक्ति को कुचला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details