झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में ओबीसी की हकमारी

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...झारखंड में ओबीसी की हकमारी! जनसंख्या अधिक, आरक्षण कम, छात्राओं की पिटाई पर राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, DC से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट, TSPC के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, कई मामले हैं दर्ज, धनबाद में जज की मौत मामला: सीबीआई फिर पहुंची घटनास्थल पर, सीन किया रीक्रिएट, धक्का देकर ऑटो किया स्टार्ट. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM...

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 8, 2021, 3:01 PM IST

  • झारखंड में ओबीसी की हकमारी! जनसंख्या अधिक, आरक्षण कम

देश में जातिगणना (caste census) पर राजनीति गर्म है. झारखंड के हालात भी जुदा नहीं हैं. बिहार से 20 साल पहले अलग हुए झारखंड में आरक्षण व्यवस्था भी इन दिनों सवालों के घेरे में है.

  • छात्राओं की पिटाई पर राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, DC से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

धनबाद में 12वीं की छात्राओं की पिटाई मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने धनबाद उपायुक्त कार्यालय को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.

  • TSPC के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, कई मामले हैं दर्ज

लातेहार एसपी के समक्ष उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव उर्फ बादल जी ने आत्मसमर्पण किया है. उस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

  • धनबाद में जज की मौत मामला: सीबीआई फिर पहुंची घटनास्थल पर, सीन किया रीक्रिएट, धक्का देकर ऑटो किया स्टार्ट

धनबाद जिले में एडीजे अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रीक्रिएट किया.

  • टोक्यो ओलंपिक: खेलों के महाकुंभ का आज होगा समापन समारोह, पूनिया होंगे भारत के ध्वजवाहक

जापान के टोक्यो में जारी ओलंपिक 2020 खेल अब समापन की ओर है. आज यानी रविवार को इन खेलों का अंतिम दिन है. समापन समारोह के साथ टोक्यो ओलिंपिक खेलों का समापन हो जाएगा. पेरिस में साल 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए सोमवार को एक नई सुबह होगी.

  • रांची का राजपथ बना जलपथ, नगर निगम के दावे की खुली पोल

राजस्थान के गंगा नगर से बंगाल की खाड़ी तक बनने वाला मानसून का टर्फ लाइन (Monsoon Turf Line) वर्तमान में झारखंड के डालटनगंज के ऊपर से गुजर रहा है, जिसके कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई. राजधानी रांची में बारिश से जगह-जगह जलमाव की समस्या हो गई है. छह दिन पहले का हरमू बायपास (Harmu Bypass) पर जो नजारा दिख रहा था वही नजारा एक बार फिर दिखने को मिल रहा है.

  • उपलब्धि: रिम्स में नई तकनीक से कॉर्निया का ट्रांसप्लांट, 2 लोगों की आंखों को मिली रोशनी

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में एक बार फिर से में कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया. चिकित्सकों की टीम ने शनिवार को 2 लोगों की सफल सर्जरी कर उसके आंखों को नई रोशनी दी है. दरअसल, नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजीव गुप्ता की निगरानी में भोजपुर के रहने वाले 26 वर्षीय युवक अमित कुमार का सफलतापूर्वक कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया. कॉर्निया के सफल ट्रांसप्लांट होने से अब यह युवक अपनी आंखों से दुनिया को फिर से देख सकेंगे.

  • गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोग झूलसे

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के एक घर में आग लग गई. आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोग पति-पत्नी और आठ माह का बच्चा बुरी तरह से झूलस गया. फिलहाल, सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

  • Sawan Amavasya 2021 : श्रावण अमावस्या आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

श्रावण मास की अमावस्या तिथि रविवार को आरंभ हो गया है. यह शाम 06 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगी. साथ ही पूस नक्षत्र का भी सहयोग बना रहेगा. हिंदू धर्म में स्नान दान के लिए उदया ति​थि मान्य होती है.

  • नहीं जानता कि यह स्वर्ण होगा, अविश्वसनीय लग रहा है : नीरज चोपड़ा

स्टार भाला फेंक एथलीटनीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर जैवलिन फेंककर गोल्ड मेडल जीत लिया. इस मेडल के साथ नीरज ने ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले पहले इंडियन एथलीट बने और भारत टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीतकर 47वें पायदान पर पहुंच गया. स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के बाद नीरज ने काह कि यह अविश्वसनीय लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details