झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पेगासस जासूसी कांड

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...सीएम आवास में लगा चलता फिरता जनता दरबार, कई जिलों से पहुंचे लोग, समाधान का मिला भरोसा, पेगासस जासूसी कांड : एनडीए में पड़ी फूट, नीतीश बोले- मामले की होनी चाहिए जांच, राज्य में लूट खसोट की सरकार, शिबू सोरेन के परिवार को बोरिया बिस्तर बांध करें विदाः बाबूलाल मरांडी, 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, सिर्फ एक हजार लोग राजकीय समारोह में होंगे शामिल. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 2, 2021, 7:00 PM IST

  • सीएम आवास में लगा चलता फिरता जनता दरबार, कई जिलों से पहुंचे लोग, समाधान का मिला भरोसा

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर कई लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. छोटी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निदान नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी.

  • पेगासस जासूसी कांड : एनडीए में पड़ी फूट, नीतीश बोले- मामले की होनी चाहिए जांच

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी कांड पर काफी दिनों बाद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच वास्तव में होनी चाहिए. संसद में भी इसकी चर्चा होनी चाहिए क्योंकि विपक्ष के लोग कई दिनों से इसकी मांग कर रहे हैं. नीतीश के इस बयान से भाजपा-जदयू के बीच चल रही रस्साकस्सी खुलकर सामने आ गई है.

  • राज्य में लूट खसोट की सरकार, शिबू सोरेन के परिवार को बोरिया बिस्तर बांध करें विदाः बाबूलाल मरांडी

दुमका में बीजेपी की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ 120 घंटे का सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. इस सत्याग्रह में सोमवार को बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में लूट खसोट की सरकार चल रही है.

  • मुलायम से मिले लालू, बोले- देश को पूंजीवाद नहीं समाजवाद की जरूरत

लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव ने 'चाय पर चर्चा' की. साथ में अखिलेश यादव भी थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकातों का दौर अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की चर्चा के लिए तो नहीं हो रहा है. हालांकि अखिलेश यादव और लालू प्रसाद ने ट्विटर पर औपचारिक मुलाकातों का जिक्र कर रहे हैं.

  • रामेश्वर उरांव का कैबिनेट में बात न रख सार्वजनिक रूप से आरक्षण की मांग करना, सरकार में दर्शा रहा संवादहीनता

झारखंड सरकार (Jharkhand government) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसका सबूत खुद राज्य के वित्त मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव (State Congress President Dr. Rameshwar Oraon) ने दे दिया है. अपने विधायकों को पार्टी फोरम में बात रखने की नसीहत देने वाले डॉ रामेश्वर उरांव सरकार में रहते हुए मांग की है कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए. उनके इस सार्वजनिक बयान से साफ हो गया है कि सरकार के अंदर संवादहीनता है.

  • Tokyo Olympics: भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर निक्की प्रधान के परिवार में उत्साह, पिता ने कहा- गोल्ड लेकर लौटेगी बेटी

भारतीय हॉकी टीम की सबसे धाखड़ डिफेंडर निक्की प्रधान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. टीम इंडिया के परिवारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

  • मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने खेतों में चलाया हल, महिलाओं के साथ की धान रोपनी

झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Minister Satyanand Bhokta) ने खेतों में हल चलाकर धान रोपनी की. मंत्री माथे पर गमछा, शरीर पर बनियान और हाफ पैंट पहनकर खेतों में हल चलाते नजर आए. इस दौरान वो ग्रामीणों के साथ मिट्टी से सराबोर दिखे.

  • रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर बनवा रही कंपनी पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त

पलामू में रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर (Railway freight corridor) बना रही कंपनी पर हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने हमले के आरोपी अमन साहू गिरोह के रोहित कुमार तिवारी उर्फ पिंकू तिवारी और रूपेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किया है.

  • Corona Effect: आर्थिक तंगी में स्कूल यूनिफॉर्म कारोबारी, सरकार से बच्चों के स्कूल खोलने की मांग

कोरोना का असर हर तबके पर पड़ा है. शिक्षा व्यवस्था और इससे जुड़े संस्थान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा स्कूल से जुड़े कारोबारी आज तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. आलम ये है कि लगभग दो साल से स्कूल यूनिफॉर्म का कारोबार कर रहे लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं.

  • 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, सिर्फ एक हजार लोग राजकीय समारोह में होंगे शामिल

स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड में भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को यादगार बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है. इस बार सिर्फ एक हजार लोग राजकीय समारोह के प्रत्यक्ष गवाह बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details