झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @9 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की टॉप टेन खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का एलान. पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के. भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, घर पर छिपाकर रखा गया था जिलेटिन. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे गुफू गांव, सोलर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ. 20 लाख के जब्त बीयर पर चला बुलडोजर, कोरोना काल में खपाया जा रहा था एक्सपायर्ड बीयर. बिहार में महागठबंधन को एक और झटका, जेएमएम अकेले लड़ेगा चुनाव. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @9 PM...

Top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 6, 2020, 9:00 PM IST

  • बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का एलान, जेडीयू को मिलीं 122 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को एनडीए के बीच सीट बंटवारे का एलान कर दिया गया. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 122 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा के खाते में 121 सीटें गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी गई हैं.

  • बिहार में महागठबंधन को एक और झटका, जेएमएम अकेले लड़ेगा चुनाव

बिहार चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बड़ा फैसला लिया है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आरजेडी पर सियासी मक्कारी कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार में महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगा.

  • झारखंड कोयला घोटालाः पूर्व मंत्री और अधिकारी दोषी करार, 14 अक्टूबर को सजा पर सुनवाई

झारखंड कोयला घोटाला मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कोयला मंत्रालय के अधिकारियों को दोषी करार दिया है. किस जिले में कोल ब्लॉक आवंटन किया गया था और किन लोगों को दोषी करार दिया गया है, ये विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें.

  • पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो

गिरिडीह के चतरो स्थित SBI से पैसा निकालकर घर लौट रहे युवक की बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपए उड़ा उच्चके फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, घर पर छिपाकर रखा गया था जिलेटिन

कोडरमा के डोमचांच थानाक्षेत्र के बेलाटांड़ जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. विस्फोटक में 10 पेटी जिलेटिन पावर जेल, 29 बंडल इलेक्ट्रिक डेटोनेटर है.

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे गुफू गांव, सोलर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ

खूंटी के तोरपा प्रखंड के गुफू गांव में मंगलवार को जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा नवाटोली में किसानों की ओर से किए गए आम बागवानी का निरीक्षण भी किया.

  • 20 लाख के जब्त बीयर पर चला बुलडोजर, कोरोना काल में खपाया जा रहा था एक्सपायर्ड बीयर

देवघर उपायुक्त के निर्देश पर जब्त 20 लाख के बीयर को किया नष्ट. कोरोना काल मे बंद पड़ी शराब दुकानों में एक्सपायर हो चुकी बीयर और अवैध शराब को खपाया जा रहा था.

  • हरियाणा के किसानों को राहुल का साथ, कहा- कृषि कानून पीएम का आक्रमण

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर 'खेती बचाओ यात्रा' कर रहे हैं. राहुल गांधी हरियाणा में 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत ज्योतिसर इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कुरुक्षेत्र और पंजाब के पटियाला और जालंधर में आयोजित रैलियों में भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंतर्गत पिहोवा में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के किसानों पर आक्रमण किया है.

  • कोरोना वायरस को लेकर अगर आपको कोई डाउट है तो जरूर देखें यह इंटरव्यू

झारखंड सहित देशभर में चरणबद्ध अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है, लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. संक्रमण, लक्षण और बचाव को लेकर हमारे मन में कई सवाल उठते रहते हैं. ईटीवी भारत ने ऐसे ही कई सवालों के जवाब कोविड-19 के डॉक्टर से जाना.

  • झारखंड में बढ़ी नक्सलियों की सक्रियता, बीजेपी ने कहा- पावर सिस्टम में आ गए हैं नक्सली विचारधारा के समर्थक

झारखंड की नक्सल गतिविधियों पर सरकार में शामिल दल और विपक्ष ने प्रतिक्रिया दी है. जेएमएम और कांग्रेस ने कहा कि वर्तमान में नक्सल घटनाओं में कमी आई है. तो वहीं बीजेपी ने कहा कि नक्सली विचारधारा के समर्थक पावर सिस्टम में आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details