झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top 10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

616 करोड़ के 6 पावर सब स्टेशन का उद्घाटन, सीएम ने कहा- कोरोना काल में सरकार हतोत्साहित नहीं. झारखंड को 6 पावर ग्रिड ट्रांसमिशन की मिली सौगात, कांग्रेस ने दी बधाई. नेतरहाट के छात्र रहे राकेश अस्थाना बने बीएसएफ में डीजी, जानें उनकी उपलब्धि. पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट पर BJP की प्रतिक्रया, कहा- बेहतर होता अपने किसी काम का करते उद्घाटन. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका. कागजों तक सिमटती दिख रही मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, मजदूरों की बढ़ रही परेशानी. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @7PM...

By

Published : Aug 18, 2020, 7:01 PM IST

Top ten news of jharkhand
टॉप 10 न्यूज

  • 616 करोड़ के 6 पावर सब स्टेशन का उद्घाटन, सीएम ने कहा- कोरोना काल में सरकार हतोत्साहित नहीं

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने 616 करोड़ के बजट से छह पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में छह पावर ग्रिड का उद्घाटन अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

  • चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान

चीन सेना की इच्छा को बल देने के लिए अपने एकतरफा रुख पर कायम है. इसके लिए उसने अपने अग्रिम एयरबेस पर चुपके से युद्धक विमान तैनात कर दिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

  • नेतरहाट के छात्र रहे राकेश अस्थाना बने बीएसएफ में डीजी, जानें उनकी उपलब्धि

नेतरहाट स्कूल लातेहार की उपलब्धियों में एक और नाम जुड़ गया है. इस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र राकेश अस्थाना बीएसएफ में डीजी बनाए गए हैं. बता दें कि वर्ष 1984 में राकेश अस्थाना पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल हुए. पहले प्रयास में ही वह गुजरात कैडर में आईपीएस अधिकारी बने. उसके बाद उन्होंने अपने सेवाकाल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

  • झारखंड में कोरोना का कहर जारी, अब तक 24,067 संक्रमित, 257 लोगों की हुई मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 24,067 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,348 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 257 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका

रांची में मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि झारखंड में एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव उठा है. जिसके कारण 19 अगस्त से 3 दिनों तक पूरे झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

  • कागजों तक सिमटती दिख रही मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, मजदूरों की बढ़ रही परेशानी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महत्वकांक्षी श्रमिक योजना की शुरुआत की है. इसके तहत शहरी क्षेत्र के मजदूरों को 100 दिनों तक रोजगार की गारंटी दी जाएगी. अगर किसी कारण से मजदूरों को रोजगार नहीं मिलता है, तो इसके बदले उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन जमीनी स्तर पर यह योजना फ्लॉप दिख रही है.

  • झारखंड को 6 पावर ग्रिड ट्रांसमिशन की मिली सौगात, कांग्रेस ने दी बधाई

राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6 पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसे लकेर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता ने बधाई दी और कहा कि राज्य में बिजली को लेकर परेशानी नहीं होगी.

  • पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट पर BJP की प्रतिक्रया, कहा- बेहतर होता अपने किसी काम का करते उद्घाटन

राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 6 पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के ऑनलाइन उद्घाटन को प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि सीएम पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

  • दो साल बाद परिवार के चेहरे पर लौटी मुस्कान, अफगानिस्तान में अपहृत मजदूर अब लौटेगा घर

अफगानिस्तान में अपहृत दो भारतीय मजदूरों में अब हुलास महतो घर लौटने वाले हैं, उनकी रिहाई हो चुकी है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हुलास की पत्नी ने बताया कि पति हुलास महतो की रिहाई हो चुकी है और वह फिलहाल दिल्ली स्थित केईसी कंपनी में हैं. पति की रिहाई के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

  • रांची व्यवहार न्यायालय के तीन जज कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक 257 लोगों की मौत

व्यवहार न्यायालय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का फैला संक्रमण. सिविल कोर्ट के तीन जजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों जजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया. रांची व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी और कोर्ट स्टाफ की कोविड 19 की जांच कराई गई थी. तीनों जजों के अलावे व्यवहार न्यायालय के कई कोर्ट स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details