नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री और मंत्री घर से नहीं निकल रहे हैं. बिहार की जनता बाढ़ और कोरोना में पिस रही है, लेकिन अंधी सरकार को लोगों का दुख दर्द नहीं दिख रहा है.
- RJD सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में सुधार, ब्लड प्रेशर और शुगर हुआ सामान्य
लालू यादव के प्रशंसक और परिजनों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, बीते दिनों खराब स्वास्थ्य के वजह से लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक आवास में शिफ्ट कराया गया था. जहां उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर देखा जा रहा है.
- आरजेडी ने 3 विधायकों को 6 साल के लिए किया निष्कासित, लालू यादव के आदेश पर कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गई हैं. आरजेडी के रवैये को देखते हुए लग रहा है कि पार्टी किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं करना चाहती.
- झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, अब तक 22,672 संक्रमित, 229 की मौत
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,672 पहुंच गया है. इनमें कुल 14,181 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है.
- 18 अगस्त को रैपिड एंटीजेन मास टेस्ट को सफल बनाने में जुटा प्रशासन, डीसी ने दिए कई निर्देश
रांची में 18 अगस्त को रैपिड एंटीजेन मास टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को कई दिशा-निर्देश दिए गए.