26 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड का समाचार
आज मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस. पीएम मोदी करेंगे आज 11 बजे करेंगे मन की बात. बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस चलाएगी ऑनलाइन अभियान. बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव करेंगे वर्चुअल बैठक.
26 जुलाई की बड़ी खबरें
झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- करगिल युद्ध में पाकिस्तान के साथ लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करने के लिए भारत अपना 21वां करगिल विजय दिवस मनाएगा. इसे हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ. इसमें भारत की विजय हुई.
- पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को करेंगे संबोधित. मोदी के पिछले साल दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह 14वां 'मन की बात' कार्यक्रम होगा.
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को पुष्प अर्पित करेंगे.
- राज्यस्थान में सियासी खींचतान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकतंत्र विरोधी और संवैधानिक कार्यों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के विरोध में प्रदर्शन का फैसला किया है.
- करगिल विजय दिवस के अवसर पर सरकार ने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्विज की घोषणा की है. करगिल युद्ध में पाकिस्तान के साथ लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करने के लिए भारत अपना 21वां करगिल विजय दिवस मनाएगा.
- तेजस्वी यादव पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ आज वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है.
- पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक. बंगाल के नेताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा.
- फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के फैसले का तीन दिन का अंतिम दिन है. झारखंड में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर एफजेसीसीआई ने सप्ताह में तीन दिन प्रतिष्ठानों को बंद रखने का लिया फैसला था.
- राजधानी रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, झारखंड के अधिकतर हिस्सों बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है.
- बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर जुगल हंसराज आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. जुगल हंसराज ने 'यहां के हम सिकंदर', 'सलाम नमस्ते', 'करिश्मा', 'मोहब्बतें' , ' द डॉन', 'आ गले लग जा', 'कर्मा', 'गुदगुदी' जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है.