झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

25 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड का समाचार

आज नाग पंचमी की पूजा की जाएगी. झारखंड सरकार के फैसले के विरोध में आज जमशेदपुर की सभी दुकानें रहेंगी बंद. सीएम योगी आज अयोध्या जाएंगे. वहां मंदिर के मंदिर कामकाज का लेंगे जायजा. कांग्रेस का राजस्थान में धरना-प्रदर्शन.

top ten news of jharkhand
25 जुलाई की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 25, 2020, 7:02 AM IST

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

25 जुलाई की बड़ी खबरें
  • भगवान भोलेनाथ को सर्वाधिक प्रिय नाग की पूजा सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्योहार 25 जुलाई को है. हमारे यहां पौराणिक काल से ही नागों को देवता के रूप में पूजा जाता रहा है. यही कारण है कि नाग पंचमी के दिन नाग पूजन का विशेष महत्व माना गया है.
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाली हेमंत सोरेन सरकार के बिना मास्क चलने पर एक लाख रुपये का जुर्माना और दो साल जेल की सजा के फैसले के खिलाफ सिंहभूम के व्यापारी गुस्से में हैं. उन्होंने फैसले के विरोध में एक दिन का सांकेतिक बंद करने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी है.
  • गुमला में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए गुमला चेंबर ऑफ कामर्स ने 25 जुलाई से 31 जुलाई तक गुमला शहरी क्षेत्र की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है. इस निर्णय की जानकारी चेंबर के सदस्यों ने गुमला प्रशासन को दी है.
  • संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था डॉक्स की ओर से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को लिए रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. शिविर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया जाएगा.
  • राजधानी रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, झारखंड के अधिकतर हिस्सों बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है.
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. सीएम योगी यहां पर राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. वह पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
  • कांग्रेस आज प्रदेश भर में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रही है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा और कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने इसका आह्वान किया है.
  • शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन. यहां 450 बेड पर शुरू होगा कोरोना का इलाज.
  • फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड 25 जुलाई से 30 अगस्त तक खेला जाएगा, जिसमें शीर्ष खिलाड़ी जैसे दुनिया के तीसरे नंबर के डिंग लिरेन और शीर्ष भारतीय विश्वनाथन आनंद भी हिस्सा लेंगे. पहली बार आयोजित हो रहे ऑनलाइन ओलंपियाड में 163 देशों की टीमें शिरकत करेंगी.
  • ओमेर्टा एक विशेषज्ञ की रोमांचक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक आदमी के चौंकाने वाले विरोधाभास और पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक अहमद उमर सईद शेख की यात्रा के बारे में बताया गया है.
  • शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव 25 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होगा. यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टीवी उत्सव ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details