झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@5PM: मुकेश सहनी झारखंड में पार्टी का करेंगे विस्तार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी पहुंचे रांची, कहा-पार्टी का झारखंड में भी करेंगे विस्तार, जेल में ही मनेगी लालू यादव की होली, Politics in Jharkhand: झारखंड में तीसरे मोर्चा का गठन, झारखंड में दूसरी बार होगा शिक्षा का अधिकार अधिनियम में संशोधन, निजी स्कूल संचालकों को मिलेगी राहत, झारखंड में केंद्र की ड्रोन सर्वे योजना पर लगी रोक, सीएम का सदन में जवाब, लोगों में थी नाराजगी, लोहरदगा में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, हथियारों का जखीरा बरामद, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Mar 11, 2022, 5:06 PM IST

  • बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी पहुंचे रांची, कहा-पार्टी का झारखंड में भी करेंगे विस्तार

बिहार सरकार में मंत्री और सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी शुक्रवार को पटना से रांची पहुंचे. यहां मंत्री मुकेश साहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान झारखंड में पार्टी के विस्तार पर चर्चा की.

  • जेल में ही मनेगी लालू यादव की होली, हाई कोर्ट ने मांगा एलसीआर, 1 अप्रैल को अगली सुनवाई

लालू प्रसाद की होली इसबार जेल में ही मनेगी. जमानत के लिए उन्हें इंतजार करना होगा. झारखंड हाई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने एलसीआर जमा करने का निर्देश दिया है.

  • Politics in Jharkhand: झारखंड में तीसरे मोर्चा का गठन

झारखंड में तीसरे मोर्चे का गठन किया गया है. जिसे झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा का नाम दिया गया है. मोर्चा का गठन राज्यहित के उद्देश्य से किया गया है.

  • झारखंड में दूसरी बार होगा शिक्षा का अधिकार अधिनियम में संशोधन, निजी स्कूल संचालकों को मिलेगी राहत

झारखंड राज्य शिक्षा विभाग निजी स्कूल संचालकों को राहत देने की तैयारी कर रहा है. जिसके तहत निजी स्कूल खोलने के लिए कड़े नियम को आसान बनाया जाएगा. निजी स्कूलों को मान्यता के लिए भूमि की उपलब्धता में छूट दी जाएगी.

  • झारखंड में केंद्र की ड्रोन सर्वे योजना पर लगी रोक, सीएम का सदन में जवाब, लोगों में थी नाराजगी

झारखंड सरकार ने खूंटी में ड्रोन से भू-सर्वेक्षण पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की नाराजगी की वजह से इस योजना को होल्ड करने की जानकारी दी.

  • सदन के बाहर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने दिया धरना, 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की कर रहे हैं मांग

झारखंड विधानसभा के बाहर आजसू के विधायक लंबोदर महतो धरना देते नजर आए. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू कराने और टीवीएनएल के मजदूरों के मुद्दों को लेकर लंबोदर महतो प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • JPSC की संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुरू, 4 हजार 885 अभ्यर्थी हुए शामिल

झारखंड में जेपीएससी की संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुरू हो गई है. रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 4 हजार 885 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं.

  • अब तक हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए- वार्ता बेनतीजा, शांति के पक्ष में भारत

लोगों को उम्मीद थी कि तुर्की में रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद कोई अच्छा समाचार मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वार्ता बेनतीजा रही. वहीं, पीएम मोदी ने शांती की अपील की है. आज 16वें दिन भी जंग जारी है.

  • झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, बोले- फाइनल अभी बाकी

विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में जीत के बाद भगवा पोशाक पहने बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाए. बीजेपी विधायकों के नारे लगाने पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने निशाना साधा है.

  • लोहरदगा में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, हथियारों का जखीरा बरामद

लोहरदगा में सुरक्षाबलों ने फिर एक बार नक्सलियों के हाथियार और कारतूस बरामद किए हैं. यह हथियार और कारतूस सुदूरवर्ती पेशरार और जोबांग थाना क्षेत्र के जंगलों में छिपा कर रखे गए थे. जिसे सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिया गया है. इस बरामदगी से माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details