झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@3 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ranchi big news

झारखंड की 10 बड़ी खबर...गृह मंत्रालय की जांच टीम घटना स्थल पर पहुंची, पीएम सुरक्षा चूक मामला, PM Security Breach: सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 जनवरी को, NEET PG Counselling : SC का फैसला, OBC और EWS को मिलेगा आरक्षण का लाभ, Food Poisoning in Giridih: मछली भात खाने से दादा-पोते की मौत, घर के छह सदस्यों की स्थिति गंभीर, विधायक चेतन आनंद ने धनबाद में नीतीश को ललकारा, कहा- पिता की रिहाई में बाधा बने तो गिरा दूंगा बिहार सरकार, Jharkhand Market Price: हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट से लोगों को राहत, जानिए रांची में खाद्य पदार्थों के भाव, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

Top@3 PM:
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jan 7, 2022, 2:57 PM IST

  • गृह मंत्रालय की जांच टीम घटना स्थल पर पहुंची, पीएम सुरक्षा चूक मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में गृह मंत्रालय की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम (Three member panel) घटनास्थल पर पहुंच गयी है. वहीं इस मामले में फिरोजपुर के नजदीक थाना कुलगढ़ी में सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला पर दर्ज किया गया है.

  • PM Security Breach: सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 जनवरी को

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चुक के मामले की सुनवाई को सोमवार तक टाल दिया है. अदालत ने सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के यात्रा रिकॉर्ड को सुरक्षित और संरक्षित करने का निर्देश दिया.

  • NEET PG Counselling : SC का फैसला, OBC और EWS को मिलेगा आरक्षण का लाभ

सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG काउंसिंलिंग में OBC और EWS कोटा मामले पर अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट के फैसले के बाद काउंसलिंग का रास्‍ता अब साफ हो गया है. कोर्ट ने कहा, NEET PG के लिए शिक्षण सत्र 2021-22 में EWS मानदंड पूर्व की अधिसूचना के अनुसार ही होंगे, और आगे के लिए इस पर निर्णय लिया जाएगा.

  • Food Poisoning in Giridih: मछली भात खाने से दादा-पोते की मौत, घर के छह सदस्यों की स्थिति गंभीर

गिरिडीह में फूड प्वॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले गिरिडीह के पर्वतुडीह गांव में मछली भात खाने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. सोने गए घरवाले शुक्रवार सुबह नहीं उठे तो आसपास के लोगों ने जानकारी ली. यहां सब अचेत पड़े थे, जब तक उन्हें सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया, तब तक दादा-पोते की मौत हो गई.

  • भारत में कोरोना के एक लाख से अधिक नए मरीज, ओमीक्रोन के 3,007 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण से एक दिन में 302 लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर अब तक कुल 4,83,178 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है. वहीं, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या (active cases of corona in india) बढ़कर 3,71,363 हो गई है.

  • विधायक चेतन आनंद ने धनबाद में नीतीश को ललकारा, कहा- पिता की रिहाई में बाधा बने तो गिरा दूंगा बिहार सरकार

बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी और बेटा आनंद मोहन को रिहा कराने के लिए जनसमर्थन जुटा रहे हैं. इसको लेकर 29 जनवरी को वे पटना के गांधी मैदान में सिंह गर्जना रैली करेंगे. इसके लिए दोनों ने धनबाद में लोगों को जनसभा में शामिल होने का न्योता दिया.

  • PM Security Breach: भाजपा नेताओं ने राजभवन के सामने दिया मौन धरना, कहा- बापू हम शर्मिंदा हैं कांग्रेस अभी जिंदा है

पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर पूरे देश में राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है और पंजाब के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है. शुक्रवार को इस घटना के विरोध में भाजपा नेताओं ने राजभवन के सामने मौन धरना दिया.

  • Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को मिले झारखंड में कोरोना के 3 हजार 704 मरीज, 4 की मौत

देश में दोगुने रफ्तार से कोरोना फैल रहा है. झारखंड में भी कोरोना की रफ्तार काफी तेज है. गुरुवार को भी 3 हजार से ज्यादा मामले पूरे राज्य में आए. वहीं गुरुवार को झारखंड में कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई.

  • WHO की चेतावनी, जानलेवा है ओमीक्रोन वैरिएंट, 'हल्का' मानने की गलती न करें

यह खबर उन लोगों के लिए है जो ओमीक्रोन वैरिएंट को हल्का मानकर आज भी लापरवाही कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट को माइल्ड या हल्का मानने की गलती न करें. संक्रमण की तादाद बढ़ने पर यह डेल्टा की तरह ही लोगों की जान ले रहा है.

देश में लगातार खाद्य पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर आम जनता की जेबों पर पड़ रहा है. हालांकि इन दिनों दाल और कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं हरी सब्जियों की कीमत में भी गिरावट आई है. जिसकी वजह से गरीब लोगों की थाली में भी हरी सब्जी पहुंचने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details