झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@3 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबर..बोकारो पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट की रखेंगे आधारशिला, Nagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह संसद के दोनों सदनों में देंगे बयान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष के साथ की वार्ता, पीएम मोदी का बनारस दौरा, दो दिन मिनी PMO बन जाएगा BLW का रूम नंबर-13, मंगलवार को बरहेट के लोगों को CM हेमंत सोरेन देंगे सौगात, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, Dr Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: महापरिनिर्वाण दिवस पर नेताओं ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

झारखंड की 10 बड़ी खबर
TOP TEN NEWS @3PM

By

Published : Dec 6, 2021, 3:00 PM IST

  • बोकारो पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट की रखेंगे आधारशिला

बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट की आधारशिला रखेंगे. यह प्रोजेक्ट 567 करोड़ रुपये का है.

  • Nagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह संसद के दोनों सदनों में देंगे बयान

संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज छठा दिन है. संसद में आज नगालैंड फायरिंग (Nagaland firing Parliament winter session) का मुद्दा उठाया गया. लोक सभा में कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने नगालैंड में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी (lok sabha Nagaland firing) का मुद्दा उठाया. गौरतलब है कि नगालैंड में हुई फायरिंग में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. लोक सभा में गृह मंत्री अमित शाह नगालैंड मुद्दे पर विस्तृत बयान देंगे.

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष के साथ की वार्ता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defence Minister Rajnath Singh ) ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष(Russian counterpart ) जनरल सर्गेई शोयगू के साथ सैन्य उपकरणों के संयुक्त उत्पादन को विस्तार देने सहित रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.

  • पीएम मोदी का बनारस दौरा, दो दिन मिनी PMO बन जाएगा BLW का रूम नंबर-13

पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस खास कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री दो दिनों के लिए बनारस पहुंचेंगे. वह 13 और 14 दिसंबर को अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम 13 दिसंबर की रात बनारस में ही रात्रि विश्राम करेंगे, जिसको लेकर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप (BLW) के कमरा नंबर 13 को सजाया सवांरा जा रहा है. गेस्ट हाउस का यह खास कमरा मिनी पीएमओ के तर्ज पर दो दिन काम करेगा.

  • एचईसी में काम ठप, कर्मचारियों के बाद अफसर भी आंदोलन में शामिल, महीनों से वेतन है लंबित

रांची में एचईसी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने तीन दिन पहले से काम करना बंद कर दिया है. वहीं अफसरों को भी सात महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन की मांग को लेकर अफसरों ने आज से काम बंद कर दिया है.

  • शिकंजे में ब्राउन शुगर सप्लायर, ब्राउन शुगर की पुड़िया भी बरामद

रांची पुलिस को ब्राउन शुगर सप्लाई मामले में मिली सफलता है. इस कार्रवाई में 2 आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया भी मिली है.

  • Parliament Winter Session: लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज संसद में नगालैंड फायरिंग की घटना पर बयान देंगे.

  • सोची नकली है...फिर चल गई गोली धांय, आगे जानिए फिर हुआ क्या

रांची के राय कोलियरी आवासीय कॉलोनी परिसर में रहने वाली एक युवती के आंख में गोली लग गई. युवती खिलौना समझकर पिस्टल से खेल रही थी. इसी दौरान गोली चल गई और उसकी आंख में लग गई. घटना के बाद युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया.

  • मंगलवार को बरहेट के लोगों को CM हेमंत सोरेन देंगे सौगात, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

साहिबगंज में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच बीच नियुक्ति पत्र सहित परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम दौर में है.

  • Dr Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: महापरिनिर्वाण दिवस पर नेताओं ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

Dr Bhimrao Ambedkar की 65वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उनको नमन कर रहा है. इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब को झारखंड के मुख्यमंत्री समेत आला नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details