- रफ्तार पकड़ रहा कोरोना : तीन हजार से ज्यादा केस सामने आए, 55 की मौत
देश में एक दिन में कोरोना के 3,275 नए मामले सामने आए हैं (3275 new corona cases in india). केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,719 हो गई है.
- हैदराबाद में ऑनर किलिंग : बहनोई को रॉड से पीट-पीट कर मार डाला
हैदराबाद में युवती के परिवार के सदस्यों ने उसके पति पर घातक हथियारों से हमला कर उसकी जान ले ली. बताया जा रहा है कि हमलावर आरोपी अपनी बहन की शादी से खुश नहीं थे. घटना हैदराबाद के सरूर नगर थाना अंतर्गत जीएचएमसी कार्यालय रोड पर बुधवार रात करीब नौ बजे हुई.
- देश भर में लू से राहत, बारिश से आई तापमान में गिरावट
देश में लू का प्रकोप थम गया है. अगले 2-3 दिनों के लिए जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है.
- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में मिले 13 नए संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 45
झारखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार, 4 मई को राज्य में 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, 3 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 45 हो गई.
- Interview: कोई भी धर्म हिंसा को स्वीकार नहीं करता: अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष