झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@3 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - jharkhand big news

झारखंड की 10 बड़ी खबर..Cyclone Jawad: पुरी तट से टकराने से पहले कमजोर पड़ा 'जवाद', ओडिशा-बंगाल में बारिश, Cyclone Jawad Effect in Jharkhand: झारखंड के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना, 7 दिसंबर से बढ़ेगी कनकनी, Smuggling of Ganja: रांची में 2 क्विंटल गांजा जब्त, बिहार में खपाने की थी तैयारी, रांची के हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाया, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी की खबर अफवाह है - खूंटी एसपी,Jharkhand Corona Updates: शनिवार को झारखंड में कोरोना के मिले 35 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या फिर सौ पार. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

jharkhand big news
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 5, 2021, 2:58 PM IST

  • Cyclone Jawad: पुरी तट से टकराने से पहले कमजोर पड़ा 'जवाद', ओडिशा-बंगाल में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad) कमजोर पड़ गया है. ओडिशा के पुरी तट से टकराने के पहले यह कमजोर होकर गहरे दबाव में पहुंच जाएगा. वहीं, 'जवाद' के असर के कारण ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है.

  • Cyclone Jawad Effect in Jharkhand: झारखंड के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना, 7 दिसंबर से बढ़ेगी कनकनी

झारखंड के ऊपर चक्रवात जवाद का असर दिखने लगा है. रविवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार दोपहर बाद दक्षिणी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है.

  • Smuggling of Ganja: रांची में 2 क्विंटल गांजा जब्त, बिहार में खपाने की थी तैयारी

रांची पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ फिर सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने लगभग 2 क्विंटल गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

  • रांची के हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाया

रांची के हिंदपीढ़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने एक आरोपी के घर में आग लगा दी.

  • Suicide In Ranchi: रांची में छात्र ने की आत्महत्या, 8वीं क्लास में पढ़ता था राहुल

रांची में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. वो 8वींं क्लास में पढ़ता था. स्कूल हॉस्टल की छत पर से कूद कर उसने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

  • Crime in giridih:दो सप्ताह की मशक्कत के बाद गिरिडीह पुलिस को मिली सफलता, डकैतों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह में फर्नीचर व्यवसायी के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने धनबाद और पलामू में छापेमारी की. तीन जिलों से पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मास्टरमाइंड को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

  • PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी की खबर अफवाह है - खूंटी एसपी

खूंटी में नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी की खबर सामने आयी. इससे पूरे जिला में हलचल मच गयी. लेकिन खूंटी एसपी ने नक्सली दिनेश गोप की गिरफ्तारी को अफवाह बताया और तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया.

  • संकट में बीजेपी विधायक समरी लाल की विधायकी, सीओ ने डीसी को सौंपी रिपोर्ट

बीजेपी के कांके विधायक समरी लाल की विधायकी संकट में दिख रही है. उन पर गलत तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ने का आरोप है. वहीं विधायक ने इसे विपक्षी दलों की साजिश बताया है.

  • FIR का आदेशः 12 साल से पंचायत भवन पर रैयत का अवैध कब्जा

साहिबगंज में 12 साल से Illegal Capture of Panchayat Building मामले में FIR का आदेश दिया गया है. रैयत इसपर कब्जा कर अपनी जरूरत का सामान रखकर उपभोग कर रहा है, इस मामले में Sahibganj District Administration ने संज्ञान लिया है.

  • Jharkhand Corona Updates: शनिवार को झारखंड में कोरोना के मिले 35 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या फिर सौ पार

शनिवार को झारखंड में कोरोना विस्फोट हुआ. झारखंड में कोरोना के 35 नए मरीज मिले. जबकि 12 मरीज ठीक हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details