झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - धोनी का एक ग्राफिक नॉवेल

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Jharkhand Corona Updates: 3 फरवरी को मिले झारखंड में कोरोना के 523 नए मरीज, झारखंड के 27 लाख लोग दूसरे राज्यों में करते हैं काम, Road Accident in Chatra: पत्रकार समेत चार की मौत, Atharva: The Origin में धोनी के 'महादेव' लुक के आगे 'बाहुबली' भी फेल, आदमखोर तेंदुए से भिड़ गई मां, पांच साल की बेटी को मौत के जबड़े से बचाया, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

Top ten news of Jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 4, 2022, 9:04 AM IST

  • Jharkhand Corona Updates: 3 फरवरी को मिले झारखंड में कोरोना के 523 नए मरीज, दो की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. गुरुवार, 3 फरवरी को 53,100 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 523 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 1046 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. कोराना से दो की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 3256 बची है.

  • झारखंड के 27 लाख लोग दूसरे राज्यों में करते हैं काम, कोरोना टीकाकरण की नई सूची से हुआ खुलासा

झारखंड के 27 लाख लोग दूसरे राज्यों में काम करते हैं. यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी झारखंड में कोरोना टीका के नये आंकड़े से हुआ है. आंकड़े के अनुसार पहले 18 प्लस वालों की संख्या 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 थी, जो घटकर 2 करोड़ 14 लाख 10 हजार 950 हो गयी है.

  • खूंटी पुलिस की गोली से बचा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप! छापेमारी में AK-47 की मैगजीन और कारतूस बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली एनकाउंटर हुआ. खूंटी से सटे सिदमा जंगल में पुलिस और पीएलएफआई में मुठभेड़ हुई. जिसमें पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी पुलिस के हाथों से बच निकला.

  • Road Accident in Chatra: चतरा में सड़क हादसा, पत्रकार समेत चार की मौत

चतरा में सड़क हादसा (Road Accident in Chatra) हुआ है. इस दुर्घटना में पत्रकार समेत चार की मौत हो गयी है. घटना सिमरिया-बगरा मुख्य पथ स्थित दुन्दुवा और बन्हे गांव की है.

  • Atharva: The Origin में धोनी के 'महादेव' लुक के आगे 'बाहुबली' भी फेल, देखें FIRST LOOK

एमएस धोनी ने खेल के मैदान से अलग एक नई पारी की शुरुआत कर दी है. दरअसल, धोनी का एक ग्राफिक नॉवेल आ रहा है, जिसका फर्स्ट लुक कैप्टन कूल ने शेयर किया है. इस टीजर में धोनी के लुक को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है.

  • टी-शर्ट टॉफी घोटाले की एसीबी जांच के सीएम ने दिए आदेश, रघुवर ने कहा- सही जगह लगा है निशाना

टी-शर्ट टॉफी घोटाला की जांच अब एसीबी करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी मंजूरी दे दी है. साल 2016 के राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में हुई वित्तीय अनियमितता को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए विचाराधीन है.

  • एसपी अमरजीत बलिहार के हत्यारे की फांसी की सजा पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित

एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या के सजायाफ्ता की फांसी की सजा के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.

  • हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिश मामलाः आरोपी रवि केजरीवाल को झारखंड हाई कोर्ट से राहत

हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिश करने वाले मुख्य आरोपी रवि केजरीवाल की अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें आरोपी रवि केजरीवाल को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है. अगली सुनवाई तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी.

  • हजारीबाग जेल की सुरक्षा में चूक! 4 मोबाइल अंदर ले जाते सिपाही पकड़ाया

लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग के सुरक्षाकर्मी के पास से 4 मोबाइल जब्त किया गया है. जेल अधीक्षक कुमार चंद शेखर ने बताया कि सिपाही शत्रुघन कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की जा रही है.

  • आदमखोर तेंदुए से भिड़ गई मां, पांच साल की बेटी को मौत के जबड़े से बचाया

बहराइच जिले में नानपारा रेंज के एक गांव में गुरुवार देर शाम को घर में खेल रही बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस दौरान मां रीना देवी ने तकरीबन पांच मिनट तक संघर्ष कर बालिका को तेंदुए के जबड़े से छुड़ा लिया. हालांकि इस दौरान बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details