झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - ताजा खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें.. झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे, बिरसा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा- भारत ने Pegasus को इजरायल से डिफेंस डील में खरीदा, अभी नहीं थमेगा ठंड का कहर, कहीं बारिश तो कहीं होगी बर्फबारी, महाराष्ट्र : गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्री सुरक्षित, Breaking News: रिम्स में सर्वर डाउन होने से जांच का काम प्रभावित, नहीं कट पा रही पर्ची, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

Top10@3PM
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 29, 2022, 3:03 PM IST

  • झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे, बिरसा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार भी रहे.

  • न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा- भारत ने Pegasus को इजरायल से डिफेंस डील में खरीदा

रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि कैसे स्पाईवेयर को ग्लोबली यूज किया गया है. इसमें कहा गया इजरायली रक्षा मंत्रालय डील लाइसेंस में पेगासस को पोलैंड, हंगरी और भारत के अलावा दूसरे देशों को भी बेचा गया.

  • अभी नहीं थमेगा ठंड का कहर, कहीं बारिश तो कहीं होगी बर्फबारी

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शीत लहर (Cold wave in North West and Central India ) और शीत दिवस की स्थिति शनिवार के बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है, जबकि 2 से 4 फरवरी तक उत्तर पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश होगी(weather situation across the country).

  • महाराष्ट्र : गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्री सुरक्षित

महाराष्ट्र के नंदुरबार के पास आज सुबह 12993 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पेंट्री कार में आग लगी थी. पश्चिम रेलवे ने कहा कि सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ क्योंकि आग लगने के तुरंत बाद ही आग पर काबू पा लिया गया. इसके साथ ही एक बड़े हादसे को होने से पहले रोकने में हम सफल रहे.

  • Breaking News: रिम्स में सर्वर डाउन होने से जांच का काम प्रभावित, नहीं कट पा रही पर्ची

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में शनिवार सुबह से ही सर्वर डाउन है. इसके कारण मरीजों के निबंधन से जांच तक का काम प्रभावित है.

  • 10 साल में ही कबाड़ बन गई रांची सिटी बस, फिर खरीदी की बनाई जा रही योजना

राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ साथ आमलोगों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिले. इसको लेकर साल 2009 में 200 बसों की खरीदारी की गई. लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में 160 बसें कबाड़ में तब्दील हो गई है. हालांकि, निगम प्रशासन फिर दो सौ नई बस खरीदने की योजना बना रही है.

  • डाकिया योजना में मनमानी से गुस्साए पहाड़िया समुदाय ने घेरा समाहरणालय, कहा -अगली बार मवेशी भी लाएंगे

पाकुड़ में आदिम जनजाति पहाड़िया परिवार के हजारों सदस्यों ने समाहरणालय का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हेमंत सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया. चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अगली बार मवेशियों के साथ प्रदर्शन करेंगे.

  • Corona Update: पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से कम आये नये मामले लेकिन हुई 871 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख से कम नये मामले आये हैं. इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 85 से अधिक मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की मौतें हुई है.

  • जान दे देंगे पर नहीं हटाएंगे दुकान, मोरहाबादी के दुकानदारों का ऐलान

रांची में गैंगगवार के बाद मोरहाबादी मैदान से दुकानदारों को हटाने का रांची प्रशासन का फैसला गले की हड्डी बन गया है. प्रशासन के फैसले के खिलाफ एकजुट होकर मोरहाबादी मैदान के दुकानदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दुकानदारों का कहना है कि जान दे देंगे. लेकिन दुकान नहीं हटाएंगे. पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी हम दुकानदारों पर थोप रहा है.

  • High Profile Death Mystery: हजारीबाग के पूर्व सांसद के नाती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, छुट्टी के दिन भी निकले थे ऑफिस

हजारीबाग के पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा के नाती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने मौका मुआयना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details