झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - देश की बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची, मन की बात में PM मोदी बोले- पिछले सात सालों में 200 से अधिक धरोहरों को वापस लाया गया, UP Assembly Election 2022 LIVE: 12 जिलों की इन 61 सीटों की ये रही खास जानकारी, रोमानिया बॉर्डर: भारी संख्या में पहुंचे भारतीय छात्रों के निकासी में देरी को लेकर रोष, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

Top@1 PM
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 27, 2022, 1:04 PM IST

  • एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची

एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची (Air India's second flight arrived in Delhi ).

  • मन की बात में PM मोदी बोले- पिछले सात सालों में 200 से अधिक धरोहरों को वापस लाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम इटली से भारत की बहुमूल्य धरोहर लाए हैं.

  • BJP चीफ जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा- 'रूस को मदद की जरूरत'

ट्विटर अकाउंट हैक होने से पहले जेपी नड्डा की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया गया था. हालांकि अब उनका ट्विटर अकाउंट बहाल (restore) हो गया

  • यूक्रेन युद्ध में फंसे 250 भारतीय छात्रों का दल हंगरी रवाना, बोकारो की साक्षी सिंह भी हैं शामिल

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसी बोकारो की साक्षी सिंह समेत 250 छात्रों का एक दल सड़क मार्ग से हंगरी के लिए रवाना हुआ है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचने के बाद इस दल को एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई लाया जाएगा.

  • UP Assembly Election 2022 LIVE: 12 जिलों की इन 61 सीटों की ये रही खास जानकारी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर आज चुनाव हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि इस बार के पांचवें चरण के चुनाव में क्या खास है...

  • Jharkhand Market Price: झारखंड में कम नहीं हो रहा फल और खाद्यान्न के दाम, सब्जी की कीमत में गिरावट से लोगों को राहत

झारखंड में सब्जी की कीमत में कमी से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. आलू, टमाटर, कटहल जैसी सब्जियों के दामों में कमी आई है. सब्जी जहां लोगों को राहत दे रही है वहीं खाद्यान और फल के दाम से लोग परेशान हैं.

  • रूस यूक्रेन युद्ध: खारकीव में रूसी सेना ने गैस पाइपलाइन उड़ाई

रूस की सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी है. बताया जा रहा है की इस विस्फोट से पर्यावरणीय आपदा आ सकती है.

  • झारखंड में बदहाल है पॉलिटेक्निक कॉलेज, शिक्षकों और कर्मचारियों की भारी कमी

झारखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षक से लेकर कर्मचारियों का घोर अभाव है. ऐसे में परेशान छात्रों ने सरकार से स्थिति बेहतर करने के लिए गुहार लगाई है.

  • रोमानिया बॉर्डर: भारी संख्या में पहुंचे भारतीय छात्रों के निकासी में देरी को लेकर रोष

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में निकासी में देरी को लेकर भारी रोष है. रोमानियां बॉर्डर पर भारी संख्या में छात्र पहुंचे हुए हैं (indian students at romanian border). उनका आरोप है कि भारतीय दुतावास की ओर से उन्हें यहां बुलाया गया लेकिन उसके बाद उनके निकासी को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

  • रौब के लिए लाइसेंसी हथियार चमकाने वालो की खैर नहीं! पुलिस की निगरानी शुरू, रद्द होगा लाइसेंस

पलामू में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं. हथियारों के लाइसेंस तब दिए जाते हैं जब व्यक्ति को किसी से जान का खतरा हो. ऐसे में आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने के लिए लाइसेंस दिए जाते हैं. लेकिन कुछ लोग अपने हथियार का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और ना सिर्फ उसका सार्वजनिक प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि उसका इस्तमाल अपना रौब झाड़ने के लिए भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर अब पुलिस कार्रवाई करने के मूड में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details