झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: बुंडू में आजसू नेता को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

बुंडू में आजसू नेता को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, झारखंड में जल्द लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, रांची एयरपोर्ट पर 27 मार्च से लागू होगा समर शेड्यूल, 41 विमानों का होगा परिचालन, 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी हड़ताल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वादा- खतियान आधारित स्थानीयता पर सरकार करेगी विचार, भीषण गर्मी के बीच रांची में लोड शेडिंग से लोग परेशान...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Mar 26, 2022, 9:05 AM IST

  • बुंडू में आजसू नेता को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

राजधानी रांची के बुंडू से बड़ी खबर है. जहां आजसू नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त आजसू नेता राजकुमार कुशवाहा को अपराधियों ने गोली मारी है.

  • VIDEO: झारखंड में जल्द लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, सीएम ने सदन में की घोषणा

झारखंड बजट सत्र की कार्यवाही के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में कई घोषणाएं की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत जल्द पुरानी पेंशन योजना लागू होगी. उन्होंने कहा कि मनरेगाकर्मी सहित सभी अनुबंध कर्मियों की समस्या का समाधान बहुत जल्द सरकार करेगी.

  • रांची एयरपोर्ट पर 27 मार्च से लागू होगा समर शेड्यूल, 41 विमानों का होगा परिचालन

समर सीजन को देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रसाशन ने विमानों का समर शेड्यूल जारी किया है. नए शेड्यूल के तहतरांची से उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या बढ़ाकर 41 कर दी गई है. सबसे अधिक विमान रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल के तहत विमानों के उड़ान के समय में बदलाव भी किया गया है.

  • 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी हड़ताल, मजदूर संगठनों ने किया एलान

केंद्रीय ट्रेड यूनियन और कर्मचारी संगठनों की ओर से 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा. जिसके तहत भारत सरकार की कई नीतियों और योजनाओं का विरोध किया जाएगा है. मजदूर संगठनों ने रांची में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वादा- खतियान आधारित स्थानीयता पर सरकार करेगी विचार, ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू करेगी

स्थानीयता को लेकर उठे विवाद के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में दिए गए बयान पर शुक्रवार को सफाई दी. इस दौरान खतियान आधारित स्थानीयता पर विचार करने और ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का वादा किया.

  • भीषण गर्मी के बीच रांची में लोड शेडिंग से लोग परेशान, बिजली की कम आपूर्ति से बढ़ी मुश्किलें

राजधानी रांची में लगातार दूसरे दिन भी लोड शेडिंग की समस्या से लोग परेशान रहे. भीषण गर्मी के बीच जिले के कई इलाके में बिजली की आंख मिचौली चलती रही. बिजली विभाग के अनुसार बिजली की कम आपूर्ति के कारण लोड शेडिंग की समस्या आ रही है. जिसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा.

  • तेल की कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बढ़ीं : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) ने पिछले चार दिनों में ईंधन की कीमतों में तीन बार की गई बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है (Oil prices increased due to Russia-Ukraine war).

  • Accident in Bokaro: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक घायल, आईटीआई मोड़ के पास हादसा

बोकारो के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कांड्रा शिव मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक मनोरंजन कुमार महतो की मौके पर मौत हो गई, जबकि इस हादसे में नवीन कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. दोनों युवक आईटीआई मोड़ चास से वापस अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.

  • यूपी में फिर योगी राज, दो डिप्टी सीएम बने, नये चेहरों को मिली जगह तो कुछ मंत्रियों की हुई छुट्टी

उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद (Yogi Adityanath takes oath as CM) की शपथ ली है. इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Swearing in Ceremony) में पीएम मोदी सहित कई मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, देश के तमाम दिग्गज नेताओं व बड़ी हस्तियों के बीच योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली.

  • 26वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: ईटीवी भारत को विशेष जूरी मेंशन पुरस्कार

केरल के 26वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ईटीवी भारत को विशेष जूरी मेंशन पुरस्कार से नवाजा गया (Special Jury Mention for ETV Bharat) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details