झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: राजधानी कीव में सुबह दो बड़े धमाके, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

राजधानी कीव में सुबह दो बड़े धमाके, यूक्रेन में फंसा लोहरदगा का संदीप, कंचनजंगा एक्सप्रेस में गूंजी किलकारियां, हेमंत कैबिनेट की बैठक में 35 प्रस्तावों पर मुहर, Ind vs SL: भारत की विजयी शुरुआत, झारखंड के छह मासूम दिल्ली से कराए गये मुक्त...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 @9AM.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Feb 25, 2022, 9:15 AM IST

  • राजधानी कीव में सुबह दो बड़े धमाके, यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा, 137 की मौत

रूस और यूक्रेन में जंग के बीच पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि बातचीत के जरिए ही कोई हल निकाला जा सकता है. उनके मुताबिक कूटनीति के जरिए ही शांति स्थापित की जा सकती है. वहीं, पीएम मोदी ने पुतिन के सामने भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. इसके अलावा पीएम ने हिंसा का छोड़ने की बात भी कही.

  • यूक्रेन में फंसा लोहरदगा का संदीप, माता-पिता लगा रहे सरकार से मदद की गुहार

यूक्रेन और रूस के हमले के बीच झारखंड के छात्र यूक्रेन में फंसे (Students of Jharkhand Trapped in Ukraine) हुए हैं. ऐसे में उन छात्रों के माता पिता की चिंता बढ़ गई है. लोहरदगा का संदीप कुमार भी यूक्रेन में फंसा हुआ है, जो मेडिकल में एमडी की डिग्री हासिल करने के लिए वहां गया हुआ था.

  • दुमका के छात्र यूक्रेन में फंसे, वीडियो भेजकर लगाई मदद की गुहार

रूस के हमले के बाद संथाल परगना के तीन छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं. दुमका के रहने वाले आदित्य कुमार, गोड्डा के शिवम कुमार , गौरव और अनीश यूक्रेन में फंसे हुए हैं. तीनों ने वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगाई है.

  • यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों को लाने की राज्य सरकार ने की पहल

झारखंड के लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनको लाने की राज्य सरकार ने की पहल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्रालय से झारखंड समेत देशभर से यूक्रेन गये लोगों की मदद करने की अपील की है.

  • हेमंत कैबिनेट की बैठक में 35 प्रस्तावों पर मुहर, राज्य में पंचायत चुनाव की तिथियों की मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई. हेमंत कैबिनेट की बैठक में 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई मंत्री मौजूद रहे.

  • रांची में बजट सत्र से पहले झामुमो विधायक दल की बैठक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया विपक्षियों से निपटने का मंत्र

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को झामुमो विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी के गुमराह करने वाली सवालों का जवाब अपनी उपलब्धि बताकर देना है. इसको लेकर व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार की गई.

  • कंचनजंगा एक्सप्रेस में गूंजी किलकारियां, महिला ने दिया चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म

अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. रेल प्रशासन की ओर से महिला को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. मौके पर कटिहार डीआरएम कर्नल एसके चौधरी जंक्शन पहुंचे.

  • छठी जेपीएससी गड़बड़ी के लिए दोष मढ़ने में जुटा झामुमो-बीजेपी

छठी जेपीएससी रिजल्ट को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा निरस्त किये जाने के बाद छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले जेपीएससी के दोषी अधिकारियों पर कारवाई की मांग तेज हो गई है.

  • Ind vs SL: भारत की विजयी शुरुआत, श्रीलंका को पछाड़ते हुए लगातार 10वां T-20 मैच जीता

भारतीय टीम ने लखनऊ में पहला टी-20 मैच 62 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सलामी बल्लेबाज इशान किशन (89) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 56) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दो विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

  • मानव तस्करी पर प्रहार: झारखंड के छह मासूम दिल्ली से कराए गये मुक्त, ज्यादातर बच्चों का अपनों ने ही किया था सौदा

झारखंड में मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हेमंत सरकार लगातार कोशिश कर रही है. मानव तस्करी की शिकार साहिबगंज की पांच लड़कियों को दिल्ली से छुड़ाया गया है. इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details