झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top ten 9AM

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थी को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इंस्पेक्टर को फोन पर दी सस्पेंड करवाने की धमकी, मारपीट के आरोप पर विधायक ढुल्लू महतो की सफाई, Jharkhand Corona Updates...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़े Top10 @9AM.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Feb 24, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 9:07 AM IST

  • छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थी को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, डबल बेंच ने भी रिजल्ट को किया खारिज

छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के फैसले को सही ठहराते हुए छठी जेपीएससी रिजल्ट खारिज कर दिया है.

  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इंस्पेक्टर को फोन पर दी सस्पेंड करवाने की धमकी, वीडियो वायरल

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की शिकायत पर तत्काल धनबाद के एक इंस्पेक्टर को फोन की और धमकी देने लगे. मंत्री ने इंस्पेक्टर से कहा कि सस्पेंड करवाने में आधे घंटे का भी समय नहीं लगेगा. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

  • झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, 24 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. 24 मार्च से 25 अप्रैल तक झारखंड में इंटर की परीक्षा होगी जबकि 24 मार्च से 20 अप्रैल तक झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा होगी. दोनों परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.

  • मारपीट के आरोप पर विधायक ढुल्लू महतो की सफाई, कहा- पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा कर रहें साजिश

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने उपर लगाए गए मारपीट के आरोप पर अपनी सफाई दी है. वहीं, चिटाही रामराज मन्दिर परिसर में जमीन विवाद को पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा की सोची समझी साजिश बताया.

  • Jharkhand Corona Updates: बुधवार को झारखंड में कोरोना के महज 47 नए मामले, एक्टिव केस 566

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं. बुधवार, 23 फरवरी को राज्य में महज 47 नए केस मिले हैं. वहीं 105 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 566 रह गई है.

  • हार्डकोर नक्सली भगवान किस्कू गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को कामयाबी मिली है. इस बार हार्डकोर नक्सली भगवान किस्कू को पकड़ा गया है. माना जा रहा है कि भगवान दास किस्कू से पूछताछ में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अहम जानकारी हासिल होगी.

  • झारखंड में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की बड़ी कार्रवाई, तेरह फार्मेसी कॉलेजों में नामंकन पर लगाई रोक

झारखंड में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेरह फार्मेसी कॉलेजों में सत्र 2022-23 के लिए बी फार्मा, डी फार्मा कोर्स में नामांकन पर रोक लगा दी है. इन कॉलेजों में मानकों के अनुरूप सुविधा मौजूद नहीं होने पर कार्रवाई की गई है.

  • बन्ना के बयान पर गरमाई झारखंड की राजनीति, आरजेडी ने कहा- दिक्कत है तो दे दें इस्तीफा, बीजेपी ने ली चुटकी

गिरिडीह में कांग्रेस चिंतन शिविर से पार्टी को कितना फायदा मिलेगा यह तो वक्त बताएगा. लेकिन उस चिंतन शिविर से कुछ बातें बाहर आईं जिसे लेकर झारखंड में महागठबंधन दलों के बीच दरार दिखने लगी है. बीजेपी को भी चुटकी लेने का मौका मिल गया है.

  • झारखंड कांग्रेस ने बढ़ाया हेमंत सरकार पर दबाव, विस्थापन और पुनर्वास आयोग गठन की मांग

झारखंड कांग्रेस ने हेमंत सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. चिंतन शिविर के बाद बुधवार को झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि विस्थापन और पुनर्वास आयोग बनाना जरूरी है. इसकी मांग सरकार से की है.

  • राजधानी में बीच सड़क दिनदहाड़े गोलीबारी, बाल बाल बचे कार सवार

रांची के नामकुम थाना (Firing in Namkum Ranchi) क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. काले रंग की कार पर सवार कुछ लोग नामकुम इलाके से गुजर रहे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Last Updated : Feb 24, 2022, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details