झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान, पुतिन के जंग के एलान के बाद धराशाई हुआ भारतीय शेयर बाजार, झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, 24 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा, खेल गांव में दो दिवसीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता, जिले के 500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 @11AM

Top10 @11AM:
top-ten-news

By

Published : Feb 24, 2022, 11:00 AM IST

  • Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है. साथ ही यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया है. ये जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने दी है. पुतिन ने कहा है कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन रूस किसी भी बाहरी खतरे का तुरंत जवाब देगा.

  • पेंशन पर राजनीति, जानें पुरानी पेंशन व्यवस्था से कितनी अलग है नई व्यवस्था

यों तो पुरानी पेंशन व्यवस्था और नई पेंशन व्यवस्था पर 2004 से ही राजनीति जारी है. सरकारी कर्मचारियों का एक वर्ग अभी भी पुरानी व्यवस्था का मोह नहीं छोड़ रहा है. संभवतः यही वजह है कि अब इस मुद्दे पर खुलकर राजनीति हो रही है और उसे राजनीतिक दलों का साथ भी मिलने लगा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की घोषणा कर दी है. यूपी में अखिलेश ने इसे अपने चुनावी वादों में शामिल कर लिया है. लेकिन एक हकीकत ये भी है कि सभी राज्य सरकारों ने खुद ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को हटाकर नई पेंशन व्यवस्था अपनाई थी, केंद्र ने किसी राज्य पर दबाव नहीं डाला था.

  • पुतिन के जंग के एलान के बाद धराशाई हुआ भारतीय शेयर बाजार

बाजार प्री-ओपन सेशन में ही बता रहा था कि आज भारी बिकवाली होने वाली है. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1,800 अंक यानी 3.15 फीसदी से भी ज्यादा गिरा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा के नुकसान में था.

  • छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, डबल बेंच ने भी रिजल्ट को किया खारिज

छठी जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के फैसले को सही ठहराते हुए छठी जेपीएससी रिजल्ट खारिज कर दिया है.

  • जल्द होगा झारखंड में पंचायत चुनाव का एलान, आलमगीर आलम ने दिए संकेत

झारखंड में पंचायत चुनाव का एलान जल्द होगा. चुनाव कराने की तैयारी अंतिम चरण में है. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 23 फरवरी से सभी निर्वाची पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. मंत्री आलमगीर आलम भी जल्द चुनाव की घोषणा होने के संकेत दे चुके हैं.

  • झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, 24 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. 24 मार्च से 25 अप्रैल तक झारखंड में इंटर की परीक्षा होगी जबकि 24 मार्च से 20 अप्रैल तक झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा होगी. दोनों परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.

  • शादी कर प्रेमी-प्रेमिका पहुंचे धनबाद महिला थाना, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रमिका ने घर से भाग कर शादी कर ली और धनबाद महिला थाना पहुंच गए. प्रेमिका के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई. जिसके बाद परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया.

  • रिम्स में काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे टीएमए के सदस्य, आरक्षण रोस्टर के बिना नियुक्तियां प्रकाशित करने का कर रहे हैं विरोध

रिम्स में आरक्षण रोस्टर के बिना नियुक्तियां प्रकाशित करने के फैसले को लागू करने का ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध किया है. फैसले के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर टीएमए के सदस्य काम करेंगे.

  • Jharkhand Corona Updates: बुधवार को झारखंड में कोरोना के महज 47 नए मामले, एक्टिव केस 566

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं. बुधवार, 23 फरवरी को राज्य में महज 47 नए केस मिले हैं. वहीं 105 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 566 रह गई है.

  • खेल गांव में दो दिवसीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता, जिले के 500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

खेल गांव में दो दिवसीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रांची के सरकारी स्कूल के लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यहां चुने गए खिलाड़ी राज्य प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. अगर वहां ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर उनका आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के लिए चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details