झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन, जानें राज्य की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन, रविवार को झारखंड में कोरोना के 4 नए संक्रमितों की पुष्टि, धनबाद में बाइकसवारों की सीधी टक्कर, बीजेपी एमएलए की मांग-सरकारी सहायता से चलने वाले मदरसों में पढ़ाई जाए गीता, झारखंड में क्या है पेट्रोल डीजल का मूल्य, रांची के पुंदाग में रंग लगाने के विवाद को लेकर भिड़े दो गुट...ऐसी तामाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Mar 21, 2022, 9:01 AM IST

  • झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन, मॉब लिंचिंग बिल समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज (21 मार्च) से फिर शुरू हो रहा है. सदन में मुख्य विपक्षी दल सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है. ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाना, राज्य में पंचायत चुनाव कराना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना, कानून व्यवस्था जैसे मामले पर सदन में हंगामे के आसार हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में कोरोना के 4 नए संक्रमितों की पुष्टि, 22 जिलों में एक भी केस नहीं

झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. रविवार, 20 मार्च को राज्य में कोरोना के 4 नए केस मिले हैं. वहीं 12 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 134 हो गयी है.

  • धनबाद में बाइकसवारों की सीधी टक्कर, देखिए कैसे हुआ एक्सीडेंट

धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र बाघमारा काली मंदिर आरके कोचिंग के नजदीक दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों बाइकसवार को उठाकर अस्पताल भिजवा दिया. गनीमत यह रही कि दोनों बाइकसवार को गंभीर चोट नहीं लगी है. बाघमारा-डुमरा मुख्य मार्ग में यह दुर्घटना हुई. दोनों बाइक सवार ने सेफ्टी को लेकर हेलमेट नहीं पहना था.

  • बीजेपी एमएलए की मांग-सरकारी सहायता से चलने वाले मदरसों में पढ़ाई जाए गीता, राजद बोली-देश का माहौल खराब करने की कोशिश

बीजेपी एमएलए ने देश के सभी सरकारी मदरसों में श्रीमद्भागवत पढ़ाने की मांग कर डाली है. इस पर राजद ने पलटवार किया है और इसे देश का माहौल खराब करने की कोशिश करार दिया है.

  • Petrol Diesel Price In Jharkhand: झारखंड में क्या है पेट्रोल डीजल का मूल्य, यहां जानिए लेटेस्ट रेट

झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम पर लोगों की नजर बनी रहती है. सोमवार को रांची को छोड़कर झारखंड के कुछ जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में मामूली गिरावट देखी गई. तो कुछ जिलों में पेट्रोल डीजल का दाम स्थिर बना रहा. आईए देखते हैं झारखंड के महत्वपूर्ण शहरों में पेट्रोल डीजल के आज के दाम क्या हैं.

  • रांची में फिर गोलीबारी, रंग लगाने का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, आरोपी को पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा

रांची के लोअर बाजार इलाके में गोलीबारी की वारदात सामने आई है. थाना क्षेत्र के ईस्ट जेल रोड में अपने भाभी के साथ मंदिर से लौट रहे 25 वर्षीय गुड्डू कुमार को बीच राह में रोक कर गोली मार दी गई.

  • रांची के पुंदाग में रंग लगाने के विवाद को लेकर भिड़े दो गुट, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

रांची के पुंदाग में होली के दौरान रंग लगाने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दोनों से ओर खूब बवाल काटा गया. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस को इन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

  • दवा करोबारी की तीसरे तल से गिरकर मौत, बेटे ने सौतेली मां पर लगाया हत्या का आरोप

कोविड संक्रमण के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की जांच झेल रहे दवा कारोबारी राकेश रंजन की रविवार की सुबह अपार्टमेंट के तीसरे तल से गिरने से संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई.

  • आयुष्मान भारत योजना का इंसेंटिव रिम्स के खाते में बंद, न बढ़े संसाधन न मिला इलाज करने वालों का हिस्सा

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज के बदले मिलने वाले इंसेंटिव की रकम अरसे से खाते में बंद है. इससे न तो रिम्स में संसाधन बढ़ाए जा रहे और न ही इसके 25 फीसदी हिस्से को इलाज में लगे चिकित्सकों कर्मचारियों को दिया जा रहा है.

  • खूंटी में अफीम नष्ट करने से बीमार हो रहे हैं पुलिस जवान, आंख और फेफड़ों में हो रही है दिक्कत

खूंटी में अफीम की खेती का दुष्प्रभाव युवाओं के साथ पुलिस जवानों पर भी पड़ रहा है. अफीम के खेत से निकलने वाली महक और दूध के छीटों से जवान बीमार पड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details