- कोरोना के मामलों में वृद्धि, केंद्र ने पांच राज्यों को जारी किया अलर्ट
पांच राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और मिजोरम में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने इस राज्यों को अलर्ट जारी किया है.
- गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व : पीएम मोदी आज लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे
सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर बृहस्पतिवार लाल किले में एक समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह को संबोधित करेंगे. इस दौरान सिखों के पारंपरिक मार्शल आर्ट 'गटका' का भी आयोजन किया जाएगा.
- महाराष्ट्र के विदर्भ में पारा 45 पार, उत्तर भारत में आज बारिश और आंधी की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को (India weather report today) जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने (heat Wave Update) में कमी की संभावना जताई है. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की स्थिति में बदलाव और बादल छाए रहना होगा. अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
- गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने बुधवार देर रात गुजरात के पालनपुर के एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया. रात में ही उन्हें अहमदाबाद लाया गया और पुलिस गुरूवार तड़के सुबह ही उन्हें असम ले गई. बता दें कि ट्विटर ने मेवाणी का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया है.
- मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा!, वीडियो वायरल
गिरिडीह के गांडेय में एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस के दौरा आपत्तिजनक नारा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मुखिया प्रत्याशी इस वीडीओ की सत्यता पर सवाल उठा रहा है. ईटीवी भी इस वीडियो कि सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
- चुनाव आयोग की चिट्ठी से सियासी पारा चढ़ा, सीएम पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप, जवाब तैयार कर रहा है सीएस ऑफिस