झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP@9AM: कोरोना के मामलों में वृद्धि, केंद्र ने पांच राज्यों को जारी किया अलर्ट, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी खबरें...कोरोना के मामलों में वृद्धि, केंद्र ने पांच राज्यों को जारी किया अलर्ट, गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व : पीएम मोदी आज लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे, महाराष्ट्र के विदर्भ में पारा 45 पार, उत्तर भारत में आज बारिश और आंधी की संभावना, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP@9AM

झारखंड की बड़ी खबरें
TOP@9AM

By

Published : Apr 21, 2022, 9:03 AM IST

  • कोरोना के मामलों में वृद्धि, केंद्र ने पांच राज्यों को जारी किया अलर्ट

पांच राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और मिजोरम में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने इस राज्यों को अलर्ट जारी किया है.

  • गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व : पीएम मोदी आज लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे

सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर बृहस्पतिवार लाल किले में एक समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह को संबोधित करेंगे. इस दौरान सिखों के पारंपरिक मार्शल आर्ट 'गटका' का भी आयोजन किया जाएगा.

  • महाराष्ट्र के विदर्भ में पारा 45 पार, उत्तर भारत में आज बारिश और आंधी की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को (India weather report today) जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने (heat Wave Update) में कमी की संभावना जताई है. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की स्थिति में बदलाव और बादल छाए रहना होगा. अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

  • गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने बुधवार देर रात गुजरात के पालनपुर के एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया. रात में ही उन्हें अहमदाबाद लाया गया और पुलिस गुरूवार तड़के सुबह ही उन्हें असम ले गई. बता दें कि ट्विटर ने मेवाणी का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

  • मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा!, वीडियो वायरल

गिरिडीह के गांडेय में एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस के दौरा आपत्तिजनक नारा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मुखिया प्रत्याशी इस वीडीओ की सत्यता पर सवाल उठा रहा है. ईटीवी भी इस वीडियो कि सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

  • चुनाव आयोग की चिट्ठी से सियासी पारा चढ़ा, सीएम पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप, जवाब तैयार कर रहा है सीएस ऑफिस

सीएम पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के आरोप मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी से सियासी पारा चढ़ गया है. सीएस ऑफिस चिट्ठी का जवाब तैयार करने में जुटा है.

  • हॉकी इंडिया जूनियर मेन एकेडमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2022 का आगाज, टाटा हॉकी ने 10-0 से जीता मुकाबला

जमशेदपुर में हॉकी इंडिया जूनियर मेन एकेडमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2022 की शुरुआत हो चुकी है. इस प्रतियोगिता में 31 टीमों के 550 से ज्यादा खिलाड़ी और हॉकी इंडिया के अधिकारी शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन टाटा हॉकी एकेडमी ने शानदार खेल दिखाते हुए भाई बेहलो एकेडमी को 10-0 से हराया.

  • गुमला में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक महिला समेत 2 लोगों की मौत, शंख नदी के पास हुआ हादसा

गुमला में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसा रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली शंख नदी के पास बाइक और अज्ञात वाहन में टक्कर के कारण हुआ है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है.

  • स्वास्थ्य विभाग पर विधायक सरयू राय का एक और बड़ा आरोप, सीएम से जांच और कार्रवाई की मांग

विधायक सरयू राय ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में वित्तीय अनियमितता हुई है. सीएम हेमंत सोरेन से मामले में जांच की मांग की है.

  • IPL 2022: दिल्ली के धुरंधरों की धमाकेदार जीत, पंजाब को 9 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 10.3 ओवरों में ही 9 विकेट से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 115 रनों पर समेट दिया था. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पृथ्वी शॉ (41 रन) और डेविड वॉर्नर (नाबाद 60 रन) की तूफानी बैटिंग के दम पर 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details