झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: हाई कोर्ट के फैसले पर इरफान अंसारी का विवादित बयान, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

इरफान अंसारी का विवादित बयान, कहा- अब कोर्ट भी चला रही है बीजेपी, 70 सालों से रहने वाला भी झारखंडीः विधायक कमलेश सिंह, बेंगलुरु में सड़क के गड्ढे के कारण युवक की गई जान, रिम्स में इंटरनेट सेवा फेल, जांच व्यवस्था ठप, हजारीबाग की महिलाएं बना रहीं ऐसा हर्बल गुलाल जो नहीं करेगा चेहरा खराब...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

Top ten news
Top ten news

By

Published : Mar 15, 2022, 1:00 PM IST

  • इरफान अंसारी का विवादित बयान, कहा- अब कोर्ट भी चला रही है बीजेपी

कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब विवाद पर फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है. स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक जारी रहेगी. इस फैसले के बाद झारखंड की राजनीतिक में हलचल देखने को मिली.

  • स्थानीयता के नाम पर भाई-भाई को लड़ाया जा रहा है, 70 सालों से रहने वाला भी झारखंडीः विधायक कमलेश सिंह

झारखंड में स्थानीयता के मुद्दे पर पलामू के हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि 50-70 सालों से रहने वाला व्यक्ति भी झारखंडी है. इस मुद्दे को लेकर भाई-भाई को लड़ाया जा रहा है. इस मामले में सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आकर फैसला लेने की जरूरत है.

  • बेंगलुरु में सड़क के गड्ढे के कारण युवक की गई जान

बेंगलुरु में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सड़क पर गड्ढे होने की वजह से युवक की जान चली गई.

  • Jharkhand Market Price: बढ़ती महंगाई के बीच जानें राजधानी रांची में क्या है फल, सब्जी समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत

झारखंड में खाद्य पदार्थों की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि से मिडिल क्लास फैमिली परेशान है. इस महंगाई का सीधा असर लोगों के जेब पर पड़ रहा है. जानिए राजधानी रांची में फल, सब्जी समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत क्या है.

  • Health System in Jharkhand: रिम्स में इंटरनेट सेवा फिर फेल, जांच व्यवस्था ठप

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में रिम्स में इंटरनेट सेवा फेल हो गई है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में कई तरह की जांच नहीं हो पा रही है.

  • भारत में पैसा बचाने के लिए एयरलाइनें नहीं करतीं एयरोब्रिज का उपयोग, लगेगा जुर्माना

निजी क्षेत्र की एयरलाइंस विमान में सवार होने या उतरने के समय पैसा बचाने के लिए एयरोब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं (Airlines In India Not Using Aerobridges) जिससे बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानी होती है और उन्हें सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है.

  • भौम प्रदोष व्रत कर पाएं हर कर्ज से छुटकारा, भगवान शिव के साथ रहती है हनुमान की भी कृपा

फागुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाला भौम प्रदोष व्रत इस साल 15 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ हनुमान की भी कृपा रहती है. यह व्रत कर्ज से मुक्ति दिला कर जीवन को खुशहाल बनाता है.

  • शिक्षा मंत्री के आवास में होली मिलन समारोह, सीएम हेमंत सोरेन ने खेली फूलों की होली

रांची के डोरंडा स्थित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन समेतल कई विधायक मंत्री शामिल हुएं. सबने फूलों की होली खेली.

  • विधानसभा स्पीकर से मिले झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के विधायक, मोर्चा को मान्यता देने की मांग

नवगठित झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मिलकर मोर्चा को मान्यता दिलाने की मांग की है. इस पर विधानसभा स्पीकर ने लिखित रूप से मांग करने को कहा, जिसके बाद इस संबंध में विचार किया जाएगा. झारखंड में तीसरा मोर्चा के गठन के बाद राजनीतिक हलचल तेज है.

  • होली पर दिल खोलकर खेलिए अबीर गुलाल, हजारीबाग की महिलाएं बना रहीं ऐसा हर्बल गुलाल जो नहीं करेगा चेहरा खराब

त्वचा पर दुष्प्रभाव के डर से अबीर गुलाल खेलने से कतरा रहे हैं तो इस होली अपनी इस फिक्र को किसी दरिया में डाल दें. क्योंकि इस होली हजारीबाग की महिला सहायता समूह की दीदियां जेएसएलपीएस की मदद से पलाश के फूल, गेंदा के फूल, गुलाब के फूल और चंदन आदि से ऐसा गुलाल पेश कर रहीं हैं जो चेहरे को खराब नहीं करेगा, बल्कि यह चेहरे पर निखार ला देगा. इसकी खुशबू भी ऐसी होगी, जिसकी उमंग पूरे साल नहीं भूलेगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details