झारखंड

jharkhand

Top10@5 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 12, 2021, 5:01 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं : राहुल गांधी, बैंक के डूबने पर भी अब खाताधारकों को ₹5 लाख मिलेंगे : पीएम मोदी, झारखंड JDU के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा, रांची के हज हाउस में मनाया गया संविधान दिवस, न्यायिक संस्थाओं की भूमिका पर हुआ मंथन, ROM कोयले के बदले हो रही स्टीम कोयले की ढुलाई, पीएम मोदी से जांच की मांग, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

  • मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'महंगाई हटाओ रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं. मैं हिंदुत्ववादी नहीं, मैं हिंदू हूं.

  • बैंक के डूबने पर भी अब खाताधारकों को ₹5 लाख मिलेंगे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान' कार्यक्रम (Bank deposit insurance programme) में कहा कि आज बैंकों में जमा पांच लाख रुपये तक सुरक्षित है. बैंक के डूबने पर भी खाताधारकों को पांच लाख रुपये तक मिलेंगे. उन्होंने इसे बैंकिंग क्षेत्र का बड़ा सुधार बताया.

  • झारखंड JDU के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ झारखंड जदयू के नेताओं की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

  • रांची के हज हाउस में मनाया गया संविधान दिवस, न्यायिक संस्थाओं की भूमिका पर हुआ मंथन

रांची के हज हाउस में आज संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर भारत के संविधान की प्रस्तावना और पूरे संविधान की मूल भावना को बरकरार रखने में न्यायिक संस्थाओं और अधिवक्ताओं की भूमिका पर चर्चा की गई.

  • रिम्स में बढ़ी ह्रदय रोग से ग्रस्त मरीजों की संख्या, जानें क्या है वजह?

झारखंड में ठंड बढ़ने के साथ ही रिम्स में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ गयी है. डॉक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान बैकलॉग की संख्या बढ़ गयी थी. इसके साथ ही ठंड के मौसम में भी मरीज बढ़ जाते है. इससे हृदय रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

  • ROM कोयले के बदले हो रही स्टीम कोयले की ढुलाई, पीएम मोदी से जांच की मांग

धनबाद में कोयला ढुलाई में फर्जीवाड़ा सामने आया है. बीसीसीएल के लोडिंग प्वाइंट पर आर ओ एम कोयले की जगह स्टीम कोयले की ढुलाई हो रही है. कोयले के इस गोरखधंधे से बीसीसीएल और सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

  • रांची के बाल सुधार गृह में रेड, मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद

रांची के बाल सुधार गृह में रेड किया गया. इस दौरान वहां से मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गईं. कर्नल जेके सिंह के नेतृत्व में बाल सुधार गृह में छापेमारी की गई.

  • CDS बिपिन रावत का आखिरी वीडियो संदेश: अपनी सेनाओं पर गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं हैं. हालांकि, उनसे जुड़ी कई यादें हमारे बीच हैं. ऐसा ही एक वीडियो मैसेज भारतीय सेना की ओर से जारी किया गया है. सीडीएस बिपिन रावत का संदेश 7 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया था. स्वर्गीय सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पूर्व-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश दिल्ली के इंडिया गेट लॉन में दिखाया गया. 'स्वर्णिम विजय पर्व' के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीडीएस रावत का संदेश दिखाया गया.

  • आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, आयरलैंड से लौटा था शख्स

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस (omicron first case in andhra pradesh) दर्ज किया गया है. संक्रमित शख्स आयरलैंड से लौटा था. इसके साथ भारत में ओमीक्रोन (Covid Omicron variant) के मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

  • PM Modi का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटक्वाइन पर किए गए ट्वीट, पीएमओ ने कहा- 'इग्नोर' करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ट्विटर अकाउंट को हैकर ने हैक कर लिया था. हालांकि, थोड़ी देर में ही ट्विटर रिस्टोर कर लिया गया और इस दौरान किए गए ट्वीट डिलीट कर लिए गए. इसकी जानकारी पीएमओ इंडिया की ओर से ट्वीट कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details