झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - देश की बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें... धनबाद में शटर तोड़कर केनरा बैंक में चोरी, जांच में जुटी पुलिस, गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छत गिरी, दो की मौत, बिहार में चिकित्सकों कि कमी के बावजूद, 450 चिकित्सक की नियुक्ति अधर में, प्रशांत बोस की पत्नी शीला समेत 13 नक्सलियों पर चलेगा मुकदमा, डीसी ने दिया अभियोजन स्वीकृत्यादेश, भोगता समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर लोगों ने मनाया जश्न, उड़ाया गुलाल, बांटी मिठाइयां, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11AM

झारखंड की बड़ी 10 खबरें
Top10 @11AM

By

Published : Feb 11, 2022, 11:03 AM IST

  • धनबाद में शटर तोड़कर केनरा बैंक में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद में कैनरा बैंक में चोरी की घटना सामने आयी है. बैंक का शटर तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया. सीटी एसपी आर रामकुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

  • गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छत गिरी, दो की मौत

गुरुवार को सेक्टर 109 में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माण के दौरान छठी मंजिल की छत गिर (building collapsed in Gurugram) गई. हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची NDRF की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है. सेक्टर 109 स्थित 22 मंज़िला इमारत की छठी मंज़िल की छत का एक हिस्सा गिरा और फिर उसके मलबे की वजह से नीचे की कई मंज़िलों की छतें टूटती चली गईं. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हैं.

  • बिहार में चिकित्सकों कि कमी के बावजूद, 450 चिकित्सक की नियुक्ति अधर में

बिहार सरकार चिकित्सकों की कमी का रोना रोती रही है, लेकिन संकट के दौर में 450 चिकित्सक बिहार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा (Negligence of Bihar Health Department) भुगत रहे हैं. उनकी नियुक्ति को लेकर सरकारी रवैया ढुलमुल है.

  • संसद में गूंजा हजारीबाग मॉब लिंचिंग का मामला, सांसद संजय सेठ ने की सीबीआई जांच की मांग

संसद में हजारीबाग मॉब लिंचिंग की गूंज सुनाई पड़ी है. सांसद संजय सेठ ने रूपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

  • रिम्स के डॉक्टरों का कमाल, महज दो घंटे में ओपन हार्ट सर्जरी, ब्लैक फंगस का जटिल ऑपरेशन भी सफल

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों ने जटिल से जटिल ऑपरेशन कर कई लोगों को जीवन दान दिया है. अब एक बार फिर रिम्स से एक अच्छी खबर आ रही है, जहां एक नहीं बल्कि दो-दो सर्जरी को सफल बनाकर डॉक्टरों ने नया कीर्तिमान रचा है.

  • प्रशांत बोस की पत्नी शीला समेत 13 नक्सलियों पर चलेगा मुकदमा, डीसी ने दिया अभियोजन स्वीकृत्यादेश

भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रशांत बोस की पत्नी शीला पर प्रशासन का शिकंजा कसा है. जेल में बंद शीला के खिलाफ मुकदमा चलेगा. यह मामला वर्ष 2018 में 32 पीस पाईप बम बरामदगी से जुड़ा हुआ है.

  • रामगढ़ में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

रामगढ़ के बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन फैक्ट्री के पास तालाब में दो सगे भाइयों के डूबने से मौत हो गई है.

  • हजारीबाग में 2024 तक घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य, काम की धीमी गति से अधिकारी परेशान

हजारीबाग में जल जीवन मिशन के तहत घर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है. रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, झुमरी तिलैया में भी योजना के तहत 2024 तत पेयजल पहुंचाने का टार्गेट रखा गया है. लेकिन काम की धीमी गति से अधिकारी नाखुश हैं.

  • बर्थडे पार्टी से लौट रहे डिलीवरी बॉय को ट्रेलर ने कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत, लोगों ने किया हंगामा

रांची में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रेलर को आग लगाने की कोशिश की. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया.

  • भोगता समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर लोगों ने मनाया जश्न, उड़ाया गुलाल, बांटी मिठाइयां

राज्यसभा से अनुसूचित जाति जनजाति आदेश संशोधन विधेयक 2022 को पारित कर दिया गया है. इसके बाद अब महादलित सामुदाय से जुड़े भोगता सामाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर लिया गया है. इससे समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए अबीर गुलाल खेला और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details